- हेलमेट पहनने के मामले में लखनऊ के लोगों हुए अवयेर

- नो पार्किग के मामले में तीन साल में दो गुना हुए चालान

LUCKNOW : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में जिस कदर लगातार परिवर्तन हो रहा है, उसी तेजी से ट्रैफिक नियमों के पालन और उल्लंघन में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले तीन साल में लखनऊ में लोग सेफ्टी को लेकर अवेयर हुए हैं और हेलमेट पहने की आदत को रूटीन में ला रहे हैं। वहीं नो पार्किग में व्हीकल खड़ी करने के मामले में चूक भी कर रहे हैं। आलम यह है कि तीन साल में नो पार्किग के चालान में दो से ढाई गुना ज्यादा चालान हुए हैं।

रॉन्ग साइड व मोबाइल यूज में कंट्रोल

ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के अनुसार हेलमेट के साथ-साथ रॉन्ग साइड चलने वाले और चलती गाड़ी में मोबाइल का यूज करने वालों में भी काफी हद तक सुधार हुआ है। 2020 में जनवरी में रॉन्ग साइड पर 6107 लोगों के चालान हुए थे जबकि फरवरी में 7775 लोगों के चालान हुए थे। वहीं 2021 में जनवरी में मात्र 2977 और फरवरी में 2076 लोगों पर ही जुर्माना किया गया। वहीं मोबाइल का यूज करने के मामले में जनवरी 2020 में 290 और फरवरी में 358 चालान हुए जबकि जनवरी 2021 में 197 और फरवरी में मात्र 156 लोगों से जुर्माना वसूला गया।

नो पार्किग में पार्किग का कल्चर

नगर निगम और ट्रैफिक विभाग ने शहर के कई इलाकों में नो पार्किग के सांकेतिक बोर्ड लगा रखे हैं। इसके बाद भी लोग नो पार्किग में गाड़ी पार्क कर रहे हैं। नो पार्किग के मामले में जनवरी 2020 में 9614 लोगों का जुर्माना किया गया था और फरवरी में 9922 लोगों का चालान किया गया। जनवरी 2021 में यह चालान ढाई गुना बढ़ कर 21970 और फरवरी में 19196 चालान हो गये। वहीं लोगों का कहना है कि नगर निगम और ट्रैफिक विभाग पार्किग की व्यवस्था नहीं करते हैं, जिसके चलते उन्हें रोड पर गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है।

तीन साल के जनवरी फरवरी के आंकड़े

2019 (अफेंस व चालान)

अफेंस जनवरी फरवरी

हेलमेट 00 00

नो पार्किग 00 00

रॉग साइड 319 108

ओवर स्पीड 00 92

संकेत उल्लंघन 1451 1432

मोबाइल यूज 71 1001

अन्य कारण 542 2307

कुल योग 7323

2020 (अफेंस व चालान)

अफेंस जनवरी फरवरी

हेलमेट 19085 15689

नो पार्किग 9614 9922

रॉग साइड 6107 7775

ओवर स्पीड 09 12

कुल योग 90761

कोट-

ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कई चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट से चलने लगा है। लखनऊ के लोग भी अवेयर हो रहे हैं। इस बार हेलमेट पहनने को लेकर लोग काफी जागरूक हुए हैं। लगातार अभियान चलाकर हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

डॉ। ख्याति गर्ग, डीसीपी ट्रैफिक

संकेत उल्लंघन 2101 1929

मोबाइल यूज 290 358

अन्य कारण 2965 2340

कुल योग 78196

2021 (अफेंस व चालान)

अफेंस जनवरी फरवरी

हेलमेट 15421 11539

नो पार्किग 21970 19196

रॉग साइड 2977 2076

ओवर स्पीड 168 15

संकेत उल्लंघन 6166 4476

मोबाइल यूज 197 156

अन्य कारण 3500 2902

Posted By: Inextlive