हेलो मैैं डीएम अभिषेक प्रकाश बोल रहा हूं... आपकी हेल्थ कैसी है। जवाब मिलने पर तुरंत डीएम ने पूछा कि कोविड सेंटर से कॉल आ रही है या नहीं। आपको अभी तक मेडिकल किट मिली या नहीं और सेनेटाइजेशन हुआ कि नहीं। दूसरी तरफ से सभी जवाब मिलने पर डीएम जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए फोन कट कर दिया। दरअसल में शुक्रवार को डीएम ने होम आईसोलेटेड कोविड पेशेंट को फोन कर उनसे संवाद किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम ने नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज व सिल्वर जुबली का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आरआरटी टीम और कोरोना को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेषकर सर्विलांस, डोर टू डोर सर्वे, कांटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आइसोलेशन एवं वैक्सीनेशन के सत्यापन आदि के संबंध में जानकारी हासिल की। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी आरआरटी टीम ज्यादा से ज्यादा कांटेक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग और दवा वितरण कराना सुनिश्चित कराएं। डीएम ने सामुदायिक केंद्र में बनाए गए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए लोगों का कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन होता मिला।

ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी
डीएम ने निर्देश दिए कि जो आरआरटी टीमें घर-घर जा कर सर्वे कर रही हैं और होम आइसोलेशन वाले पेशेंट्स का वेरिफिकेशन कर रही हैैं, उसका डेटा, वेरिफिकेशन स्टेटस आदि आरआरटी लॉगइन पर फीड करें, ताकि उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रहने वाले शत प्रतिशत लोगों को कवर किया जाए और उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही पाजिटिव रोगी के कांटेक्ट को भी आवश्यक दवाइयां दी जांए। होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों को कॉल करके उनका हाल चाल लेने के निर्देश भी दिए गए ताकि रोगी के स्वस्थ्य में गिरावट आने पर तत्काल उसको हास्पिटल में भर्ती कराया जा सके।

सघन सर्विलांस अभियान
डीएम ने निर्देश दिए कि सघन सर्विलांस अभियान चलाया जाए और विशेषकर आईएलआई और कोमऑर्बिट लोगो के टेस्ट अवश्य करा लिए जांए। यदि आवश्यकता होती है तो तत्काल उनके चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। डीएम की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि कोविड पेशेंट्स के घर नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कराया जाए।

Posted By: Inextlive