गोमतीनगर विस्तार स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट में भी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। आवंटियों का आरोप है कि एलडीए की ओर से अपार्टमेंट में सुविधाओं संबंधित जो वादे उनसे किए गए थे उनमें से अधिकांश अभी तक अधूरे हैैं। जिसकी वजह से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवंटियों का यह भी कहना है कि समस्याओं को लेकर कई बार कंपलेन दर्ज कराई गई लेकिन अभी तक समस्याएं जस की तस बनी हुई हैैं। जिसकी वजह से गुजरते वक्त के साथ उनका का दर्द बढ़ता जा रहा है। आवंटियों की मांग है कि जल्द से जल्द अधूरे वादों को पूरा किया जाए जिससे हर किसी को राहत मिल सके।

लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती नगर विस्तार में स्थित इस अपार्टमेंट में चार कैंपस में कुल नौ टॉवर हैैं, जिसमें कुल 736 फ्लैट हैैं। इस अपार्टमेंट मेें 2 बीएचके, 2 बीएचके स्टडी, 3बीएचके और 3 बीएचके स्टडी फ्लैट हैैं। इस अपार्टमेंट में 1बीएचके फ्लैट का कोई कांसेप्ट नहीं है।
अपार्टमेंट की प्रमुख समस्याएं
1-फायर सिस्टम-आवंटियों की माने तो फायर सिस्टम शोपीस बन चुके हैैं। इन्हीं सही करके अभी तक आरडब्ल्यूए को हैंडओवर नहीं किया गया है.2-वॉटर हार्वेस्टिंग-इस अपार्टमेंट में वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था तो है लेकिन यह काम नहीं करता है। जिसकी वजह से बारिश का पानी वेस्ट हो जाता है.3. सीपेज-लीकेज-इस अपार्टमेंट में भी सीपेज-लीकेज की समस्या है। जिसकी वजह से आवंटियों की मुश्किलें ज्यादा ही बढ़ गई हैैं। पार्किंग व्यवस्था पर भी सवाल उठते रहते हैैं.4-पेयजल-बिल्डिंग निर्माण के समय बनी अस्थाई बोरिंग से ही आवंटियों को पीने का पानी दिया जा रहा, जिसके कारण आवंटी गंदा और बालू वाला पानी पीने को मजबूर हैैं।
5. क्लब-आवंटियों से वादा किया गया था कि क्लब की सुविधा मिलेगी लेकिन अभी तक क्लब की सुविधा नहीं दी जा सकी है.6. पार्क का भी इंतजार-आवंटियों से यह भी वादा किया गया था कि पार्क की सुविधा मिलेगी लेकिन अभी तक पार्क की सुविधा नहीं मिली है।
7-कॉर्पस फंड का इंतजार-आरडब्ल्यूए को अभी तक कॉर्पस फंड नहीं मिला है। जिसकी वजह से डेवलपमेंट संबंधी कार्य रुके हुए हैैं.8. क्वालिटी पर सवाल-आवंटियों का कहना है कि खिड़कियों में यूपी वीसी विंडो देने की बात थी लेकिन सड़ी हुई लकडिय़ों से खिड़कियां बनाई गई हैैं.9. पेंटिंग-आवंटियों का यह भी कहना है कि आज तक फाइनल पेंटिंग तक नहीं हुई है.10-लिफ्ट-अपार्टमेंट में लिफ्ट की सुविधा तो है लेकिन अक्सर यही सुविधा बड़ी समस्या के रूप में सामने आती है। आवंटियों की माने तो पुरानी मॉडल्स की लिफ्ट लगी होने के कारण अक्सर इनमें खराबी आ जाती है।


गुजरते वक्त के साथ अपार्टमेंट में समस्याओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जो वादे किए गए थे, उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है। जिसकी वजह से आवंटी परेशान हैैं।

अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, ग्रीनवुड आईजे ब्लॉक

इस हाईटेक अपार्टमेंट में एक से बढ़कर एक समस्याएं अपने पांव पसार चुकी हैैं। शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती है। परिणामस्वरूप आवंटी परेशान हैैं।
रजत कुमार उपाध्याय, आवंटी

क्लब, पार्क समेत कई ऐसी सुविधाएं हैैं, जो अभी तक आवंटियों को नहीं मिली हैैं। इसकी वजह से आवंटियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अनिल कुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य, ग्रीनवुड आईजे ब्लॉक

आवंटियों से जो वादे किए गए, उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है। लीकेज-सीपेज की समस्या सबसे अधिक गंभीर है। फायर फाइटिंग सिस्टम भी शोपीस बनकर रह गए हैैं। जिम्मेदार कुछ भी ध्यान नहीं दे रहे हैैं।

उमाशंकर दुबे, अध्यक्ष, लखनऊ जनकल्याण महासमिति

उम्मीद थी कि गुजरते वक्त के साथ समस्याएं दूर हो जाएंगी लेकिन अभी तक एक भी समस्या दूर नहीं हुई है। स्थिति यह है कि समस्याएं और भी विकराल हो गई हैैं।
विनय कुमार सिंह, सचिव, ग्रीनवुड आईजे ब्लॉक

हाईटेक अपार्टमेंट में पुराने मॉडल्स की लिफ्ट लगी हुई हैैं। इसकी वजह से अक्सर लिफ्ट खराब हो जाती हैैं, जिससे हम सभी को खासी परेशानी होती है।

शिवांगी चौधरी, कोषाध्यक्ष, ग्रीनवुड आई जे ब्लॉक

Posted By: Inextlive