लखनऊ जंक्शन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर-ओखा गोरखपुर-कोचुवेली गोरखपुर-सिकन्दराबाद गोरखपुर-यशवंतपुर गोरखपुर-जम्मूतवी भागलपुर-जम्मूतवी में पेंट्रीकार लगाया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक राहत दी है। बीच रास्ते खानपान को लेकर ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए बेहतर खान-पान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए ट्रेनों में हाईटेक पेंट्रीकार तैयार किया गया है। जिसमें रेफ्रिजरेटर, डीप फ्रीजर, हाटकेस, वाटर व्वायलर, अग्नि रहित इंडक्शन लगाए गए हैं। इससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को हाईटेक रसोई घर से गर्म खान-पान के साथ सुरक्षित भोजन और पेय पदार्थ मिलेगा। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज सिंह ने दी।इन ट्रेनों में यात्रियों को खान-पान की बेहतर सुविधा मिलेगी


लखनऊ जंक्शन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोरखपुर-ओखा, गोरखपुर-कोचुवेली, गोरखपुर-सिकन्दराबाद, गोरखपुर-यशवंतपुर, गोरखपुर-जम्मूतवी, भागलपुर-जम्मूतवी में पेंट्रीकार लगाया जा रहा है। इन सभी ट्रेनों में आधुनिक एलएचबी पेंट्रीकार के जरिए यात्रियों को बेहतर खान-पान की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी, गोरखपुर-आनन्द विहार छपरा-दिल्ली-छपरा, काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम, छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में भी सुविधा शुरू हो गई है।***************************************रेलवे ने यात्रियों को दी वेटिंग से राहत

रेलवे लंबी दूरी ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगाकर वेटिंग के यात्रियों को राहत देने जा रहा है। इनमें आठ जून से गोरखपुर-आनन्द विहार, पांच जून से मऊ-आनन्द विहार, नौ जून से गोरखपुर-पनवेल, 31 जुलाई से गोरखपुर-हिसार और 29 जुलाई से गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज ट्रेन के रैक में बदलाव कर यात्रियों को राहत देने की तैयारी है। इन ट्रेनों में दिव्यांग यात्रियों के लिए एलएसएलआरडी कोच भी लगेगा।***************************************अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों के रूट में किया गया बदलावपश्चिम रेलवे के महेसाणा जंक्शन-अहमदाबाद खंड पर जगुदन-आम्बायासन-डांगरवा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलॉक किया जाएगा। इस दौरान तीन दिनों तक अप डाउन ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। गोरखपुर से 28 मई को चलने वाली गोरखपुर-अहमदाबाद ट्रेन निर्धारित मार्ग लखनऊ-मथुरा जंक्शन-भरतपुर-बांदीकुई-अजमेर-आबूरोड के बदले मार्ग लखनऊ-मथुरा जंक्शन-अछनेरा-भरतपुर-कोटा-नागदा-रतलाम-छायापुरी के रास्ते चलेगी। डाउन ट्रेनों में अहमदाबाद से 28 मई को चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर और अहमदाबाद से 30 मई को चलने वाली अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छायापुरी-रतलाम-नगदस-कोटा-भरतपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

Posted By: Inextlive