LUCKNOW :

इसबार जो रिजल्ट आया है वो उम्मीद से काफी अच्छा आया है। पूरी फैमिली मेरे रिजल्ट से बेहद खुश है। अपनी यह सफलता मैं, अपने पैरेंट्स व टीचर्स को दूंगी क्योंकि मेरे फादर प्रेम चंद और मदर सीता ने मुझे काफी मोटिवेट किया। वहीं टीचर्स ने मेरे सभी डाउट्स को क्लीयर करने में मदद की। मैं आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हूं इसीलिए साइंस साइड से आगे की पढ़ाई करूंगी।

- निवेदिता, 99.4 परसेंट, आरएलबी

2. आईएएस बनना देश सेवा करनी है

पैनडेमिक को देखते हुए जो रिजल्ट आया है, उससे पूरी तरह से संतुष्ट हूं। मेरे परिवार के सभी सदस्य मेरी इस सफलता से बेहद खुश हैैं। आगे की पढ़ाई मैं पीसीएम से करूंगी। मेरा बचपन से आईएएस बनने का सपना रहा है इसलिए अपने उस सपने को पूरा करने की दिशा में मेहनत करनी है। मेरे फादर राज कुमार गुप्ता बिजनेसमैन और मदर रंजना देवी होम मेकर हैं। उन्होंने पढ़ाई के दौरान मेरी काफी मदद की। साथ ही टीचर्स का भी पूरा सहयोग और मोटिवेशन मिलता रहा।

- सिद्धी गुप्ता, 99.4 परसेंट आरएलबी

3. आईटी में बनाना है कैरियर

इतना अच्छा रिजल्ट देखकर बेहद खुशी हो रही है। जितनी उम्मीद थी उससे बढ़कर मा‌र्क्स मिले हैं। इसका श्रेय अपने पैरेंट्स और टीचर्स को दूंगी क्योंकि घर पर पढ़ाई के दौरान मदर ने पूरा ख्याल रखा। वहीं ऑनलाइन क्लास से लेकर फोन पर हर डाउट्स क्लीयर करने में टीचर्स का पूरा सहयोग मिला। आगे चलकर आईटी की फील्ड में कैरियर बनाना है। मेरे फादर अरविंद मिश्र प्राइवेट जॉब और मदर भूमिजा होम मेकर हैं।

- सृष्टि मिश्रा, 99.4 परसेंट आरएलबी

4. डॉक्टर बन करनी है मदद

मेरा सपना डॉक्टर बनने का है ताकि गरीब और जरूरतमंदों का फ्री में इलाज कर सकूं। मैं सर्जन बनना चाहता हूं। ताकि अपने पैरेंट्स का नाम रोशन कर सकूं। मेरे फादर मो। अरशद होमगार्ड डिपार्टमेंट और मदर समरीम होम मेकर हैं। पैनडेमिक के कारण ऑनलाइन पढ़ाई ही हुई है। ऐसे में शुरुआत में थोड़ी प्रॉब्लम हुई थी, लेकिन टीचर्स का काफी सपोर्ट मिला, जिससे पढ़ाई काफी आसान हो गई। कोई भी डाउट्स होते थे तो टीचर्स से फोन पर पूछ लेते थे। उन्होंने काफी मोटिवेट किया और बोला, कोरोना को भूलकर केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। अपनी सफलता का श्रेय अपने टीचर्स व पैरेंट्स को दूंगा।

- मो। फहीम अरशद, 99.2 पर्सेट आरएलबी

5. आईआईटी की तैयारी करनी है

मेरा सपना आगे चलकर साफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है इसलिए आईआईटी की तैयारी करनी है। मेरी इस सफलता का पूरा श्रेय मेरे पैरेंट्स और टीचर्स को जाता है। जिन्होंने इस पैनडेमिक में मुझे काफी मोटिवेट किया, जिससे मेरा ध्यान केवल स्टडीज में लगा रहा। मेरे फादर अनिल कुमार बिजनेसमैन और मदर मधुलता गवर्नमेंट टीचर हैं। वो सभी मेरे रिजल्ट से बेहद खुश हैं।

- दिव्यांश कुमार चौधरी, 99.2 परसेंट, डीपीएस

6. फादर का सपना करना है पूरा

इसबार का रिजल्ट काफी अच्छा आया है। मैं पीसीएम से आगे की पढ़ाई कर रही हूं। आगे चलकर मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हूं क्योंकि यह मेरे फादर का सपना है। मेरे फादर राजीव कुमार शंखवार आर्मी और मदर चंदा देवी होम मेकर हैं। सभी मेरी सफलता से बेहद खुश हैं। मदर ने स्टडीज के दौरान मेरा पूरा ध्यान रखा और ऑनलाइन स्टडीज को लेकर टीचर्स का पूरा सपोर्ट रहा। कोई भी डाउट्स रहा तो उसको पूछकर दूर कर लेते थे। उनके सर्पोट और मोटिवेशन के कारण ही मेरे इतने मा‌र्क्स आए हैं।

- वंशिका शंखवार, 99 परसेंट, डीपीएस

Posted By: Inextlive