अगर आप गोमती बैराज से सेक्टर 25 इंदिरानगर रिंग रोड की तरफ जा रहे हैैं और यहां तक जाने के लिए कुकरैल बाईपास का प्रयोग कर रहे हैैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस रूट से गुजरने के दौरान रोड के बीच में अस्थाई रूप से बने चार बड़े कट से बचकर जरूर रहें. अन्यथा हादसा हो सकता है।

लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती बैराज मोड़ से रिंग रोड तक जाने वाले बाईपास की दूरी करीब साढ़े चार किमी है। पहले तो इस बाईपास पर छोटे-छोटे कट थे लेकिन अब तो चार बड़े कट ने वाहन सवारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैैं। जल्दबाजी में लोग इन्हीं कट का इस्तेमाल कर रहे हैैं, जिसकी वजह से हादसे होने का खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही अक्सर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। परिणामस्वरूप वाहन सवारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ये हैैं चार बड़े कट
गोमती बैराज से 100 मी। की दूरी
गोमती बैराज से जैसे ही कुकरैल बाईपास पर चलेंगे, करीब 100मी। की दूरी पर एक कट नजर आएगा। इस कट पर निशातगंज और आरआर विभाग की तरफ जाने वाले रूट आकर मिलते हैैं। इसकी वजह से इस कट से भारी संख्या में वाहन सवार गुजरते हैैं। वहीं दूसरी तरफ से कुकरैल पुल से तेजी से वाहन आते हैैं। ऐसे में हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।

6 से 7 हजार वाहन गुजरते इस कट से
4 रुट आकर मिलते हैैं इस कट से
10 बजे सुबह स्थिति ज्यादा होती खराब


कुकरैल पुल के पास
कुकरैल पुल से जैसे ही आप नीचे उतरते हैैं, एक कट साफ-साफ नजर आएगा। इस क्रॉस कट की वजह से वाहन सवारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही हादसे होने का भी खतरा बना रहता है। इस कट से तीन रूट आकर मिलते हैैं। एक रूट सेक्टर 25 की तरफ से आने वाला है, जबकि दूसरा रूट सेक्टर 25 की तरफ जाने वाला। वहीं एक रूट लेखराज-बादशाहनगर मेन रोड को कनेक्ट करता है।


10 हजार वाहन गुजरते यहां से
3 मेन रूट आकर मिलते यहां
1 रुट कुकरैल पुल से कनेक्टिंग है


रहीमनगर-महानगर कनेक्टिंग रोड के पास
कुकरैल बाईपास से गुजरने के दौरान बायें साइड पर आपको दो सिंगल रोड नजर आएंगी। ये रोड हाल में ही खोली गई हैैं। इनकी सुविधा मिलने से रहीमनगर-महानगर जाना बेहद आसान हो गया है। हालांकि इन दोनों रुटों के शुरू होने से कुकरैल बाईपास पर व्हीकल लोड बढ़ गया है। यहीं पर ही एक कट दिया गया है, जिसके माध्यम से रहीमनगर-महानगर से आने वाले व्हीकल कुकरैल बाईपास को क्रॉस करके दूसरी तरफ कुर्मांचल नगर या अन्य इलाकों में जाते हैैं। यहां भी अक्सर जाम की स्थिति रहती है।

3 से 4 हजार वाहन प्रतिदिन गुजरते हैैं
2 सिंगल रूट कट से आकर मिलते हैैं
10 बजे सुबह स्थिति ज्यादा रहती खराब


बाईपास से सेक्टर 25 कनेक्टिंग प्वाइंट
बाईपास के समाप्त होने से करीब एक किमी पहले एक कट स्थित है। इस कट का यूज करके लोग बाईपास से सेक्टर 25 चौराहे की तरफ उजाला अपार्टमेंट होते हुए जाते हैैं।

2 से 3 हजार वाहन यहां से प्रतिदिन गुजरते हैैं
1 इलाके को प्रमुख रुप से कनेक्ट करता है

ये कदम तत्काल उठाए जाएं
1-स्थाई रूप से कट बंद किए जाएं
2-बंद न होने पर ट्रैफिक की ड्यूटी लगे
3-व्हीकल स्पीड मेनटेन की जाए
4-ट्रैफिक रूल्स संबंधी बोर्ड लगाए जाएं

Posted By: Inextlive