पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सिटी बसों के रूट में सिटी बस प्रबंधन ने किया परिवर्तन

जिन रूटों पर भीड़ अधिक, उस पर बढ़ाई गई सिटी बसों की संख्या

LUCKNOW: ना 31 ए, ना 12 बी। अब सिटी बसों को नंबर 100 से 1000 होगा। रूट को लेकर सिटी बसों के पैसेंजर्स में अब कोई कंफ्यूजन नहीं होगा। सिटी बस प्रबंधन ने पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए कई रूटों पर बसों की संख्या बढ़ा दी है वहीं जिन रूटों पर पैसेंजर्स कम थे, उस पर बसों की संख्या कम कर दी है। सिटी बस प्रबंधन के अनुसार सिटी बसों के बेहतर संचालन के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है। इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है।

- रूट नंबर समझने में होगी आसानी

सिटी बस प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार शहर में अब तक विभिन्न 31 से अधिक रूटों पर सिटी बसों का संचालन किया जा रहा था। साथ ही इन रूटों पर चलने वाली बसों के नंबर भी अलग-अलग थे। ऐसे में पैसेंजर्स समझ नहीं पाते थे किस नंबर की बस कहां जाएगी। लेकिन अब 100 से लेकर 1000 नंबर होंगे। वहीं कुछ रूटों के सब रूट बनाएं गए जिन्हें 101 से 105 नंबर दिए गए है। इससे पैसेंजर्स को अपने रूट की बस पकड़ने में आसानी होगी। उसे याद रहेगा कि 100 नंबर की बस पर जाना है या फिर 500 पर। मेट्रो रूट पर बसों की संख्या ना बढ़ाई गई है और ना ही कम की गई है। उस पर पहले जितनी बसें चल रही थी, उसे वैसा ही रखा गया है।

कोट

सिटी बसों के बिखराव को एक जगह क्लब किया गया है। जितने रूटों पर चले, वहां पर पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा मिल सके। जिन रूटों पर भीड़ नहीं थी, वहां पर सिटी बसें कम कर दी गई है। लंबे रूटों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मनोज शर्मा

एआरएम सिटी बस प्रबंधन

मार्ग का विवरण- मार्ग कोड- उपमार्ग कोड- संचालित वाहनों की संख्या

ए। बीबीडी-हुसडि़या-अम्बेडकर स्मारक-बालू अड्डा-सिंकदरबाग-जीपीओ -चारबाग बस स्टेशन - 100 - 10

2. विराज खंड-पॉलीटेक्निक-निशातगंज-जीपीओ-चारबाग-अवध हॉस्पिटल-पराग डेरी- अम्बेडकर विश्वविद्यालय- 100-102-6

3. चारबा-जीपीओ-निशातगंज-पॉलीटेक्निक-मटियारी- चौराहा-समर्पण हास्पिटल- 100- 103- 9

4. चारबाग-जीपीओ-निशातगंज-पॉलीटेक्निक-मटियारी चौराहा- राम स्वरूप कॉलेज- 100-104- 4

5. बुद्धेश्वर चौराहा, राजाजीपुरम-चारबाग-निशातगंज-कमता बस स्टेशन- 100- 105- 10

6. एसजीपीजीआई-सरदार पटेल डेंटल हॉस्पिटल-दिल्ली पब्लिक स्कूल-सूडा ऑफिस- हाईकोर्ट कमता-200- 201-3

7. स्कूटर इंडिया-ट्रांसपोर्ट नगर- रमाबाई मैदान- उतरेटिया-सूडा ऑफिस- हाई कोर्ट कमता- 200- 202-26

8. स्कूटर इंडिया- अवध हॉस्पिटल- कपूरथला-इंजीनियरिंग कॉलेज-300-301-15

9. दुबग्गा-बुद्ेश्वर- राजाजीपुरम- चारबाग-सिंकदरबाग- इंजीनियरिंग कॉलेज-आईआईएम- 300-301 ई-8

10. इंजीनियरिंग कॉलेज -कपूरथला- निशातगंज-जीपीओ- चारबाग-टेढ़ी पुलिया- तेलीबाग- एसजीपीजीआई- 300-302-4

11. कांशीराम योजना- अवध हॉस्पिटल-चारबाग-जीपीओ- गोल मार्केट-टेढ़ी पुलिया- पीएस गुडम्बा- 400-401-6

12. पीएस गुडम्बा- विकास नगर- निशातगंज- जीपीओ-चारबाग- अवध हॉस्पिटल-रजनीखंड-400-402-10

13. दुबग्गा- मेडिकल कॉलेज-कैसरबाग चौराहा- आईटी चौराहा-पॉलीटेक्निक-कमता बस स्टेशन- 500-501-9

14. दुबग्गा- मेडिकल कॉलेज-कैसरबाग चौराहा- आईटी चौराहा- पॉलीटेक्निक-मंत्री आवास- विरामखंड- 500-501 ई-8

15. चारबाग-कैसरबाग बस स्टेशन- आईटी चौराहा- पॉलीटेक्निक-कमता बस स्टेशन -500-502 -6

16. दुबग्गा- मेडिकल कॉलेज- कैसरबाग बस स्टेशन- चारबाग- अवध हॉस्पिटल- पराग डेरी- 600- 601- 14

17. दुबग्गा- अवध हॉस्पिटल- तेलीबाग- एसजीपीजीआई- 700-701-15

18. दुबग्गा- अवध हॉस्पिटल- तेलीबाग एसजीपीजीआई- 700-701 ई- 8

19. दुबग्गा- भिठौली-इंजीनियरिंग कॉलेज-पॉलीटेक्निक -न्यू हाईकोर्ट- विराजखंड- 800-801 -20

20. चारबाग- जेलरोड- पासी किला- आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज- 900-901-3

21. दुबग्गा- अवध हॉस्पिटल- चारबाग- सिकंदरबाग- लोहिया पार्क- हुसडि़या- विराजखंड- 1000-1001 ई- 16

Posted By: Inextlive