डीएम ने निर्देश दिये कि चिन्हित स्थलों पर ही वाहनों की पार्किंग की जाए। रविन्द्रालय से दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन तक सड़कके दोनों ओर खड़ी होने वाली परिवहन निगम की बसों को तत्काल हटाया जाए।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए चिन्हित स्थलों पर ही वेंडिंग जोन में दुकानदारों की दुकानें लगवायें। यह निर्देश बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दिये। जिलाधिकारी ने पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर, नगर निगम, परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ चारबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने दो कमेटियों का गठन किया। एक कमेटी सभी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अवैध अतिक्रमण रोकेगी। वहीं दूसरी कमेटी इस बात की पुष्टि करेगी कि टीम ने समय से कार्रवाई करना सुनिश्चित किया कि नहीं।अधिकृत पार्किंग स्थल पर पार्क हों गाडिय़ां


डीएम ने निर्देश दिये कि चिन्हित स्थलों पर ही वाहनों की पार्किंग की जाए। रविन्द्रालय से दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन तक सड़कके दोनों ओर खड़ी होने वाली परिवहन निगम की बसों को तत्काल हटाया जाए। मेट्रो स्टेशन, चारबाग के पास फुटपाथ एवं पार्किंग एरिया में अनाधिकृत कब्जा हटाने के निर्देश दिये। इस दौरान पूरे एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानों को सड़क से हटवाया गया। वहीं, सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े ई-रिक्शा, आटो-टेंपो और बसों का चालान कर उन्हें हिदायत दी गई कि सुनिश्चित स्थान पर वाहनों की पार्किंग करें।छह सदस्यीय निगरानी समिति गठित

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सात सदस्यीय टीम को यह जिम्मेदारी दी गई कि वे रोजाना चिह्नित स्थल रवींद्रालय, लोको चौकी, चारबाग मेट्रो स्टेशन, फुट ओवरब्रिज के नीचे, नत्था तिराहा, रोडवेज बस स्टेशन, दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन, चारबाग छोटी लाइन रेलवे स्टेशन कट के आसपास सड़क पर दुकानें न लगने दें। दुकानें वेंङ्क्षडग जोन में ही लगनी चाहिए। किस भी हाल में चारबाग जाम से मुक्त होना चाहिए। इसके अलावा छह सदस्यीय एक निगरानी समिति भी गठित की गई है। यह कमेटी उक्त आदेशों का पालन कराने के साथ ही पर्यवेक्षण भी सुनिश्चित करेगी, जिससे यातायात प्रबंधन बेहतर हो सके।अनुपालन कराने के लिए बनाई गयी टीम-क्षेत्रीय जोनल अधिकारी नगर निगम-क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक रोडवेज-क्षेत्रीय यातायात निरीक्षक-क्षेत्रीय प्रभारी निरीक्षक-क्षेत्रीय यात्री कर निरीक्षक परिवहन-अधिशासी अभियंता-प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग-थानाध्यक्ष जीआरपी रेलवे चारबागपर्यवेक्षणीय टीम में ये शामिल-क्षेत्रीय अपर नगर मजिस्ट्रेट-क्षेत्रीय अपर नगर आयुक्त नगर निगम-क्षेत्रीय सहायक पुलिस आयुक्त-क्षेत्रीय सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक-सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम-सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतनचौक और पालीटेक्निक के लिए भी बनाएं कमेटी

जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह चौक और पालीटेक्निक चौराहे की भी यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए क्षेत्रीय अधिकारी अपने-अपने इलाके में इस तरह की कमेटी गठित करें। अतिक्रमण, नो-पार्किंग के खिलाफ अभियान के लिए सात सदस्यीय टीम और छह सदस्यी निगरानी टीम बनाएं।अहमामऊ-शहीद पथ तक मार्ग का चौड़ीकरणजिलाधिकारी ने मरी माता-अर्जुनगंज-अहमामऊ क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मरी माता ओवरब्रिज के आगे से अहमामऊ शहीद पथ अंडर पास तक पूरे मार्ग का चौड़ीकरण चरणबद्ध तरीके से कराये। उससे पहले मरीमाता फ्लाईओवर के अर्जुनगंज की ओर वाली ढाल से बाई ओर स्थित मंदिर तक सड़क के दोनों ओर नाले तक डामरीकरण कराया जाएगा। इसके अलावा वीवीआईपी गेस्ट हाउस साकेत से कटाईपुल तक मार्ग को पूर्णतया 4 लेन कराने, कटाईपुल का चौड़ीकरण कर नया पुल बनाये जाने, मरी माता मंदिर फ्लाईओवर से अर्जुनगंज के दाईं ओर से शहीद पथ तक एलिवेटेड फ्लाइओवर बना कर हाफ क्लोवर लीफ जैसे फ्लाईओवर के रूप में शहीद पथ से कनेक्ट किया जाये।

Posted By: Inextlive