शुरुआती छानबीन में पता चला कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों बदमाश कैद हुए हैं जिन्हें पैदल जाते हुए देखा गया। पुलिस की कई टीमें बनाकर बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। ठाकुरगंज के नेपियर रोड स्थित बर्तन कारोबारी के मकान में बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। मास्क व कैप लगाए तीन बदमाशों ने बुजुर्ग मां व बर्तन का व्यापार करने वाले उनके दिव्यांग बेटे को बंधक बना लिया। विरोध करने पर उनकी जमकर पिटाई भी की। असलहे व चाकू की नोंक पर बदमाश दो घंटे तक घर में तांडव करते रहे। इसके बाद अलमारी को खोल कर उसमें रखे लाखों रुपये की ज्वैलरी व कैश लूट कर फरार हो गए। किसी तरह बंधन से मुक्त होकर बर्तन कारोबारी ने परिजनों व पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना पाकर डीसीपी पश्चिम समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। शुरुआती छानबीन में पता चला कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों बदमाश कैद हुए हैं, जिन्हें पैदल जाते हुए देखा गया। पुलिस की कई टीमें बनाकर बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है।घर में केवल मां बेटे मौजूद थे


ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित नेपियर रोड कालोनी निवासी अश्वनी रस्तोगी की अमीनाबाद में बर्तन की दुकान है। गुरुवार होने के चलते बाजार बंद रहता है इसके चलते वह मार्केट नहीं गए थे। घर में उनकी बुजुर्ग मां राजकुमारी (75) और अश्वनी रस्तोगी (45) अकेले रहते हैं। 2016 में अश्वनी की पत्नी प्रियंका की बीमारी के चलते मौत हो गई थी और 2019 में उनके पिता जगदीश प्रसाद की भी मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनों मां बेटे अकेले रहते थे। अश्वनी दिव्यांग हैं और उनकी बहनों की शादी हो चुकी है। जिसके चलते अब मां-बेटे ही एक-दूसरे का सहारा हैं।मां-बेटे के हाथ-पैर बांध दिएगुरुवार सुबह अश्वनी मंदिर गए थे। उनके अनुसार, बदमाश सुबह 11.45 बजे के लगभग घर का दरवाजा खुला पाकर अंदर दाखिल हो गए थे और मां को बंधक बना लिया। 15 मिनट बाद अश्वनी मंदिर से लौटे तो उन्हें भी बदमाशों ने बंधक बना लिया। बदमाशों की संख्या तीन थी और तीनों के चेहरे पर मास्क व कैप थी। दो के हाथ में असलहा व एक के हाथ में चाकू था।विरोध करने पर की जमकर पिटाई

मां राजकुमारी ने बताया कि उन्हें बंधक बनाने के बाद मंदिर से लौटे बेटे को भी बंधक बना लिया। शोर मचाने पर मुंह पर घूंसा मार दिया। उसके बाद चाकू और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। दोनों को ड्राइंग रूम से घसीटते हुए कमरे में ले गए और हाथ पैर बांध कर डाल दिया। इसके बाद एक-एक करके घर में सभी अलमारी खोल कर खंगाली और उनमें रखे करीब तीन लाख रुपये कैश व लाखों रुपये की ज्वैलरी लूट कर ले गए।दो घंटे तक बदमाशों ने किया तांडवबर्तन कारोबारी के अनुसार, बदमाश दो घंटे तक घर में रहे और उन्होंने जमकर तांडव किया। 11.45 बजे दाखिल हुए और मारपीट कर जमकर लूटपाट की। करीब 1.45 बजे बदमाश घर की दरवाजे की कुंडी लगाकर भाग निकले। 15 मिनट के किसी तरह से अश्वनी ने अपने आप को बंधन से मुक्त कराया और अंदर से हाथ डालकर कुंडी खोली। उन्होंने अपनी बहन बहनोई के साथ पुलिस को घटना की सूचना दी।सीसीटीवी में कैद हुए बदमाशदिन दहाड़े सनसनीखेज लूट की सूचना मिलते ही डीसीपी पश्चिम एस चनप्पा, ठाकुरगंज पुलिस व चौक थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। बदमाशों के सुराग के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें तीन बदमाश पैदल जाते कैद हुए हैं। पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई।

Posted By: Inextlive