- सोमवार को चार ठिकानों पर आयकर ने मारा था छापा

रुष्टयहृह्रङ्ख : सराफा व्यापारी के चार ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। विभाग ने बिना हिसाब के मिले 2.80 करोड़ रुपये जब्त कर लिए है। वहीं, स्टॉक में मिले जेवरात का मिलान दस्तावेजों से नहीं हो पा रहा है। आयकर विभाग की बुधवार को तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रहेगी।

चार ठिकानों पर पड़ा था छापा

आयकर महानिदेशक की टीमों ने सोमवार को चौक के बड़े सराफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के चार ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई शुरू की थी। टीमों ने कैलाश चंद जैन के बेटे आदीश कुमार जैन और सिद्धार्थ जैन के चौक स्थित दो शोरूम और उनके दोनों आवासों पर भी जांच शुरू की थी। ज्वाइंट कमिश्नर अजय कुमार और डिप्टी कमिश्नर भरत अवस्थी की टीम ने जब लेनदेन से जुड़े दस्तावेज को सर्च किया तो कई अनियमितताओं का अंदेशा भी हुआ। इस पर विभाग ने सोमवार देर शाम अपनी टीम और पुलिस बल को बढ़ाकर सर्च की जगह छापेमारी शुरू की। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को अब तक बेनामी 2.80 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। बुधवार तक स्टॉक के मिलान के बाद पूरी स्थिति साफ हो सकेगी।

Posted By: Inextlive