कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी में स्थित दोनों बड़ी सब्जी मंडियों में भी कोविड सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैैं। मंडियों में कोविड गाइडलाइंस का प्रॉपर पालन हो इसके लिए पीए सिस्टम को लागू कर दिया गया है। वहीं मंडियों में दूसरे शहर या प्रदेश से सब्जियों से लदी गाडिय़ां लाने वाले ड्राइवर्स की हेल्थ पर विशेष नजर रखी जा रही है।

लखनऊ (ब्यूरो) । सब्जी मंडियों में दूसरे शहरों और प्रदेशों से फल और सब्जियां लेकर गाडिय़ां आती हैैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए मंडियों के एंट्री प्वाइंट पर हेल्प डेस्क बनाई गई है, जो हर एक ड्राइवर की थर्मल स्कैनिंग करने के साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा रहा है। इसके साथ ही उनसे उनकी हेल्थ को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे हैैं। जवाब मिलने के बाद ही उन्हें मंडियों में एंट्री दी जा रही है।

दुकानदारों को भेजा गया पत्र
मंडियों के दुकानदारों को भी पत्र भेजा गया है। जिसके माध्यम से सभी से अपील की गई है कि कोविड गाइडलाइंस का प्रॉपर पालन करें। इन बिंदुओं को पत्र में अंकित किया गया है।।।
1-ग्राहकों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग
2-कोई भी ग्राहक बिना मास्क न दिखे
3-एक समय पर भीड़ न एकत्रित होने दें

दोनों मंडियों में कैमरे लगाए गए
दोनों ही सब्जी मंडियों में कोविड गाइडलाइंस का प्रॉपर पालन हो, इसके लिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैैं। इसके साथ ही दोनों सब्जी मंडियों में कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैैं। यहां से ही मंडियों के कोने-कोने में नजर रखी जा रही हैैं।

कैमरे एक नजर में
16 कैमरे लगाए गए सीतापुर सब्जी मंडी में
14 कैमरे लगाए गए दुबग्गा सब्जी मंडी में

पीए सिस्टम पर फोकस
मंडी परिषद की ओर से पीए सिस्टम (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। कंट्रोल रूम से जैसे ही कहीं भी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन होते मिलता है तो तुरंत पीए सिस्टम के माध्यम से घोषणा की जाती है और व्यवस्था को ठीक कराया जाता है।

ग्राहकों से भी अपील
मंडियों में आने वाले ग्राहकों से भी अपील की जा रही है कि बिना मास्क न आएं। बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को मंडी के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं मंडी के अंदर दुकानदारों से भी स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई ग्राहक मास्क नहीं लगाता है तो पहले उसे मास्क लगवाएं।


कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दोनों ही मंडियों में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैैं। दोनों ही मंडियों में कड़ाई से कोविड गाइडलाइंस का पालन कराया जा रहा है।
संजय सिंह, सचिव, मंडी परिषद

Posted By: Inextlive