भक्तों का मंदिरों में तड़के से ही दर्शनों के पहुंचना शुरू हो गया। इस दौरान मंदिरों में हनुमान चालीसा सुंदरकांड आदि पाठ का आयोजन किया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल राजधानी में बहुत श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। हनुमान मंदिरों में भव्य श्रृंगार के साथ महाआरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ रही। जगह-जगह भक्तों द्वारा भंडारों का आयोजन भी किया गया, जहां सभी में प्रसाद का वितरण किया गया। दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही से मौसम खुशगवार बना रहा, जिससे भक्तों को गर्मी से राहत भी मिली। भक्तों का मंदिरों में तड़के से ही दर्शनों के पहुंचना शुरू हो गया। इस दौरान मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि पाठ का आयोजन किया गया।फूलों से किया गया भव्य श्रृंगार


अलीगंज स्थित बड़े हनुमान मंदिर को फूलों से सजाया गया। हनुमानजी को 2.5 कुंतल लड्डू और माखन का भोग लगाया गया। साथ ही, दिन में हनुमानजी का 11 बार चोला बदला गया। वहीं, हनुमान सेतु में भी बजरंगबली का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। पुजारियों द्वारा विशेष आरती की गई। अमीनाबाद स्थित हनुमान मंदिर में सब्जी-पूड़ी, हलवा, चना आदि प्रसाद के तौर पर वितरित किया गया। साथ ही, सिंदूर और चांदी वर्क से हनुमानजी का भव्य श्रृंगार हुआ।भंडारों में भक्तों को बंटा प्रसाद

राजधानी में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। मंदिरों के बाहर से लेकर ऑफिस और अन्य जगहों पर बजरंगबली के भक्तों द्वारा भंडारे लगाए गए, जहां पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, कढ़ी-चावल, बूंदी, शर्बत, पानी आदि भक्तों में प्रसाद के तौर पर वितरित हुए।

Posted By: Inextlive