- 100 से अधिक बंदी हो गए थे बीमार, हालत में सुधार

- फार्मासिस्ट की लापरवाही पर जारी किया नोटिस

रुष्टयहृह्रङ्ख: राजधानी के जिला कारागार में सोमवार दोपहर बंदियों को गलत दवा खिला दी गई। इससे सौ से अधिक बंदी बीमार हो गए। इनमें 22 की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीजी जेल आनंद कुमार के मुताबिक, फार्मासिस्ट ने सेट्रीजिन की जगह मानसिक अस्वस्थता की हेलो पेरिडोल दवा दे दी। इससे कुछ बंदियों को सुस्ती, नींद भारीपन महसूस होने लगा। फार्मासिस्ट आशीष वर्मा को लापरवाही के लिए नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। जेल प्रशासन के अनुसार, 22 बंदी जेल अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें करीब छह बंदियों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

सेट्रीजिन

दरअसल, सर्किल तीन के 22 बंदियों को जेल डॉक्टर एनके वर्मा के परामर्श पर एंटी एलर्जिक दवा सेट्रीजिन दी जानी थी। फार्मासिस्ट ने उसकी जगह हेलो पेरिडोल दवा दे दी। तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन बंदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेल प्रशासन का दावा है कि बंदियों की हालत में सुधार है। घटना की जानकारी होने पर डीआइजी जेल संजीव त्रिपाठी ने जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि गलत दवा से 100 से अधिक बंदी बीमार हुए, लेकिन 22 की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया। उधर, बंदियों को मानसिक अस्वस्थता की दवा खिलाने को जेल अधिकारियों ने गम्भीरता से लिया है। इस संबंध में जेल अधीक्षक से भी रिपोर्ट तलब की गई है। बताया गया कि बंदियों की बीमारी के मामले को पहले दबाने की कोशिश की गई, लेकिन मामला बढ़ता देख अधिकारियों ने चुप्पी तोड़ी। बीमार बंदियों में सर्किल तीन के हाता 11 व 15 के बंदी शामिल हैं।

Posted By: Inextlive