Lucknow:बच्चों को एजुकेशन के साथ अच्छे संस्कार देना भी बहुत जरुरी है और इसके लिए एजुकेशनल बाल फिल्में बेहतर रोल अदा कर सकती है. यह कहना है मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का.


सीएमएस में चल रहे इंटरनेशनल बाल फिल्म में गीतकार जावेद अख्तर ने ये बातें कही। जावेद अख्तर ने कहा कि अच्छी फिल्में बच्चों के कोमल दिमाग पर पाजिटिव प्रभाव छोड़ती हैं और उनको बेहतर रास्ते पर चलने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि मुश्किलें तो जिदंगी का हिस्सा हैं मगर जो इनसे घबराता नहीं है वहीं अपनी मंजिल को पाता है। इस मौके पर बच्चों ने कलीला एंड डिमना, लकी एंड टोबी, सिविलाइजेशन, सेवन डेज इन स्लो मोशन जैसी मूवीज का मजा लिया।

Posted By: Inextlive