- एमए के छात्रों ने बीए अंतिम वर्ष के छात्रों की पिटाई की

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : लखनऊ यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एमए के छात्रों ने बीए अंतिम वर्ष के छात्रों की पिटाई कर दी। कैशियर ऑफिस के पास हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड वहां पहुंचा लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पीडि़त छात्रों की शिकायत पर चार छात्रों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

पहले भी हुई थी तकरार

चीफ प्राक्टर डॉ। दिनेश कुमार ने बताया कि बीते सप्ताह बीए अंतिम वर्ष के छात्रों ने एमए के कुछ छात्रों को मारा था। इस पर उन्हें 13 मार्च को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया था। शुक्रवार को छात्र अपना जवाब देने आए थे। तभी कैशियर कार्यालय के पास पहले से खड़े एमए के छात्रों ने उन्हें पीट दिया। छात्रों ने चार लोगों के के नाम दिए हैं। जिन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है।

बाक्स

जारी किया गया नोटिस

बीते शनिवार को कॉमर्स विभाग के पास हुई मारपीट के मामले में गुरुवार को तीन छात्रों को नोटिस जारी किया गया है। यह सभी महमूदाबाद हास्टल के छात्र हैं।

Posted By: Inextlive