- पासपोर्ट आवेदन में है कोई समस्या तो हेल्पलाइन पर कॉल करें

- लर्निग-परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी प्रक्रिया है ऑनलाइन

LUCKNOWअगर आपको पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है या उसमें कोई संशोधन कराना है तो आपको बार-बार पासपोर्ट मुख्यालय, पासपोर्ट सुविधा केंद्र या आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपनी समस्या दूर करा सकते हैं। खास बात यह है कि हर एक स्टेप से जुड़े अपडेट की जानकारी आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी मिलेगी, जिससे आपको आवेदन संबंधी अपडेट पता करने के लिए भी विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। किस तरह से आप कर सकते हैं पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, पढ़ें यह रिपोर्ट

बस एक बार जाना होगा

पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट फाइल करने, बॉयोमीट्रिक और ड्राइविंग टेस्ट के लिए बस एक बार ही पासपोर्ट सुविधा केंद्र और आरटीओ ऑफिस जाना पड़ेगा। आलम यह है कि इसकी जानकारी न होने की वजह से लोग पासपोर्ट और डीएल के आवेदन के लिए भी विभाग पहुंच जाते हैं जबकि इसकी जरूरत नहीं है।

-----------

1-इस तरह करें पासपोर्ट के लिए आवेदन

ए। अगर आपको पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो आप passportindia.gov.in पर जाएं।

यह है ईमेल आईडी

बी। एक वेब पेज खुलेगा, जिसमें लेफ्ट हेंड साइड पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा।

सी। आप उसे क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराने की मांगी गई जानकारी भरें

डी। इसके बाद आवेदन फिल करें।

ई। ऑनलाइन आवेदन के समय ही ऑनलाइन फीस भी जमा करनी होगी। फीस जमा होने की जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगी।

एफ। आवेदन जमा होने संबंधी एसएमएस भी आपको पास आएगा।

जी। अगर आवेदन में कोई त्रुटि होगी तो आवेदन निरस्त हो जाएगा और उसकी जानकारी भी आपके मोबाइल पर एसएमएस और आपकी ई-मेल आईडी पर आएगी।

एच। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पासपोर्ट बनने की जानकारी भी आपको ई मेल आईडी और आपके मोबाइल पर एसएमएस के रूप में आ जाएगी।

(पासपोर्ट में कोई संशोधन कराना है तो उसके लिए भी उक्त वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है)

कंप्लेंट के लिए भी परेशानी नहीं

आप घर बैठे ही कंप्लेंट अपनी ई मेल आईडी के माध्यम से पासपोर्ट ऑफिस लखनऊ की ई मेल आईडी पर भेज सकते हैं। आप ई-मेल आईडी के साथ-साथ पासपोर्ट ऑफिस लखनऊ के हेल्पलाइन नंबर पर भी अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं।

LUCKNOW@mea.gov.in

यह है हेल्पलाइन नंबर

0522-2307530

वर्जन

पासपोर्ट प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। अगर आवेदक की कोई समस्या है तो वह उसे भी हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से हम तक भेज सकते हैं। उस समस्या का तत्काल निराकरण किया जाएगा।

पीयूष वर्मा, रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर

-------------

इस तरह लाइसेंस के लिए करें आवेदन

ए। सबसे पहले pariwahan.gov.in पर जाएं

बी। वेब पेज खुलने पर सारथी पोर्टल पर जाएं

सी। अपना प्रदेश, शहर और आरटीओ ऑफिस सेलेक्ट करें

डी। लाइसेंस का फॉर्म भरे और ऑनलाइन फीस जमा करें

ई। ड्राइविंग टेस्ट की डेट मिल जाएगी

एफ। उस डेट पर बस कुछ देर के लिए आरटीओ ऑफिस जाएं और ड्राइविंग टेस्ट दें

जी। इसके बाद 24 घंटे बाद आप सारथी पोर्टल के माध्यम से खुद का लाइसेंस ऑनलाइन चेक कर लें

एच। टेस्ट में पास हुए होंगे तो तुरंत लाइसेंस शो होने लगेगा। इसके बाद आप अपना लाइसेंस डाउनलोड कर लें

(टेस्ट में फेल हुए होंगे तो आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी)

Posted By: Inextlive