गोमती नगर विस्तार स्थित एलडीए के एक और अपार्टमेंट में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। हम बात कर रहे हैैं कल्पतरू अपार्टमेंट की। समस्याओं के मकडज़ाल के कारण इस अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि आवंटियों की ओर से कई बार एलडीए में समस्याओं को लेकर कंपलेन भी दर्ज कराई गई लेकिन नतीजा सिफर रहा। कुल मिलाकर सभी आवंटी अब निराश नजर आ रहे हैैं। आवंटियों की मांग है कि जल्द से जल्द समस्याओं को दूर किया जाए।

लखनऊ (ब्यूरो)। अपार्टमेंट में करीब 168 फ्लैट्स हैैं। इस अपार्टमेंट में 2बीएचके, 2बीएचके स्टडी, 3बीएचके और 3बीएचके स्टडी फ्लैट्स हैैं। इस अपार्टमेंट में 1बीएचके फ्लैट का कांसेप्ट नहीं है।

ये हैैं प्रमुख समस्याएं
1 आवंटियों की माने तो फायर सिस्टम को आज तक सही करके आरडब्ल्यूए को हैंडओवर नहीं किया गया है।
2 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सिर्फ शोपीस बना हुआ है। इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
3 अन्य अपार्टमेंट्स की तरह इस अपार्टमेंट में भी लीकेज-सीपेज की समस्या बनी हुई है। जिसकी वजह से पार्किंग व फ्लैट्स की दीवारों पर सीलन आ चुकी है। जिसकी वजह से आवंटी खासे परेशान हैैं।
4 आवंटियों की माने तो उनसे वादा किया गया था कि हाईटेक क्लब की सुविधा दी जाएगी लेकिन अभी तक इस वादे को पूरा नहीं किया गया है।
5 पार्क की सुविधा दिए जाने संबंधी वादा भी किया गया था। वक्त गुजरता जा रहा है लेकिन अभी तक पार्क की सुविधा नहीं मिल सकी है। इस वजह से बच्चों को इधर-उधर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
6 आरडब्ल्यूए को अभी तक कॉर्पस फंड नहीं दिया गया है। इस संबंध में कई बार मांग की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा।
7-आवंटियों का कहना है कि बिल्डिंग अभी तक अधूरी है। लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक फाइनल पेंटिंग का काम पूरा नहीं हुआ है।
8 पीएनजी गैस के नाम पर आवंटियों से पैसे तो लिए गए लेकिन अभी तक शत प्रतिशत आवंटियों को उक्त सुविधा का लाभ नहीं मिल सका है। आवंटियों की माने तो पीएनजी कनेक्शन के नाम पर उनसे 15 से 20 हजार रुपये लिए गए लेकिन अभी तक कनेक्शन का इंतजार है.9-आवंटियों की ओर से यह भी मांग की गई है कि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं। जिससे हर कोई खुद को सेफ महसूस कर सके।

अपार्टमेंट में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और कोई सुनने वाला नहीं है। गुजरते वक्त के साथ मुश्किलें बढ़ती जा रही हैैं। समस्याओं को दूर करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।
पारसनाथ, उपाध्यक्ष, कल्पतरु अपार्टमेंट

फ्लैट लेते वक्त वादे तो कई किए गए थे लेकिन अभी तक ज्यादातर वादे अधूरे हैैं। इसको लेकर कई बार मांग भी की गई लेकिन अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया जा सका है।
प्रमोद सिंह, आवंटी

पैसा पूरा लिया गया लेकिन अभी तक पीएनजी कनेक्शन की सुविधा नहीं मिल सकी है। कुछ ही आवंटी ऐसे हैैं, जिनके यहां पीएनजी की सुविधा है। इस सुविधा को हर फ्लैट तक पहुंचाया जाना चाहिए।
रामकुमार यादव, महासचिव, लखनऊ जनकल्याण महासमिति

अपार्टमेंट में सीलन की भी समस्या बनी हुई है। प्रॉपर सिस्टम न होने की वजह से फ्लैट्स की दीवारों में सीलन को आसानी से देखा जा सकता है। इस समस्या को तुरंत दूर किया जाना चाहिए।
केके द्विवेदी, अध्यक्ष, कल्पतरु अपार्टमेंट

लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक पार्क की सुविधा नहीं मिल सकी है। जिसकी वजह से बच्चों को खासी परेशानी होती है। जल्द से जल्द इस वादे को पूरा किया जाना चाहिए।
एसके गौतम, संरक्षक, कल्पतरु अपार्टमेंट

यह बात सही है कि जो वादे किए गए थे, उनमें से ज्यादातर अभी तक अधूरे हैैं। वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी शोपीस बना हुआ है साथ ही पार्क संबंधी सुविधा भी नदारत है। उक्त समस्याओं के निस्तारण की तरफ ध्यान देना होगा।
रामकुमार तिवारी, सचिव, कल्पतरु अपार्टमेंट

Posted By: Inextlive