- बोले डिप्टी सीएम, योगी सरकार में नहीं दर्ज होगा एससी-एसटी एक्ट का फर्जी केस

LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है कि कैराना और कांधला जैसी घटनाओं को दोहरा सके। उन्होंने पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में हर सप्ताह कहीं न कहीं दंगे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार सबको सुरक्षा की गांरटी देने के साथ ही किसी का भी तुष्टिकरण न हो, इसके लिए प्रतिबद्ध है। वह मंगलवार कों भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुगल आक्रमणकारियों और अंग्रेजी शासकों के जुल्म और आंतक के आगे भी जाट समाज के लोग कभी नहीं झुके। हम जाट आरक्षण के पक्षधर है और हमने इसके लिए सामाजिक न्याय समिति का गठन किया है। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार में एससी-एसटी एक्ट का एक भी फर्जी मुकदमा नहीं लिखा जायेगा। किसी का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं होगा। लेकिन यदि कोई गुनाहगार होगा तो उसे छोड़ा भी नहीं जायेगा। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर कहा कि यह बने या न बने, 2019 में मोदी की दूसरी पारी होनी तय है।

Posted By: Inextlive