बस कुछ दिन का इंतजार फिर कोई भी भूमाफिया ग्रीन बेल्ट का लैैंड यूज बदलकर जमीन नहीं बेच सकेगा। ऐसा करते ही एलडीए प्रशासन को तुरंत जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं अगर आपको कोई जमीन खरीदनी है तो उसका लैैंड यूज पता करने के लिए आपको प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आप घर बैठे ही इस संबंध में जानकारी हासिल कर सकेंगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार कराया गया है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद लैैंड यूज में खेल नहीं किया जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति इस सुविधा के माध्यम से लैैंड यूज की जानकारी हासिल कर सकेगा। अभी तक देखने में आता है कि भू-माफिया लैैंड यूज में खेल करके ग्रीन बेल्ट तक की जमीन बेच देते हैैं। जिसके चलते बाद में जमीन खरीदने वाले को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को समाप्त करने के लिए ही एलडीए की ओर से जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार किया गया है। अभी जाना पड़ता है एलडीए
अगर आपको मकान, दुकान या किसी भी अन्य व्यवसायिक यूज के लिए जमीन खरीदनी है तो उसके संबंध में पूरी जानकारी लेने के लिए एलडीए जाना पड़ता है। इस प्रक्रिया में खासा समय लग जाता है। नई व्यवस्था के अंतर्गत सभी जमीनों की जानकारी ऑनलाइन हो जाएगी, जिससे जमीन खरीदने वाले लोगों को खासा फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं, जब जमीन के बारे में सटीक जानकारी मिल जाएगी तो निश्चित रूप से नक्शे पास कराने वालों की संख्या में भी अच्छी खासी वृद्धि होगी। इस व्यवस्था के लागू होने से एक फायदा यह भी होगा कि अवैध निर्माणों पर आसानी से रोक लगाई जा सकेगी।

Posted By: Inextlive