- आरके पुरम मल्हौर में सील किया गया तीन हजार वर्ग फीट का भूखंड

- कैम्प्वेल रोड पर व्यावसायिक भूखंड भी सील

LUCKNOW: शहर में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्रवर्तन टीम ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से निर्माणाधीन भवन सील कर दिए।

23 जुलाई को दिया था सीलिंग का आदेश

प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता (प्रवर्तन), जोन-एक अवनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरके सिंह व अन्य द्वारा मल्हौर के आरकेपुरम में लगभग 3000 वर्गफुट के भूखंड पर भूतल का निर्माण कराया जा रहा था। अवैध निर्माण न रोके जाने पर विहित प्राधिकारी आनंद कुमार सिंह 23 जुलाई को परिसर सील करने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में कार्रवाई की गई।

वहीं गोमती नगर के वीर विक्रम सिंह ने विकल्प खंड की एल्डिको कालोनी के भूखंड संख्या-43 पर भवन निर्माण करते हुए रियर सेट बैक में दो दुकानों का निर्माण भी अवैध रूप से करा लिया था। यह प्रकरण प्राधिकरण के विहित न्यायालय में चल रहा था। इसी क्रम में प्राधिकारी आनंद कुमार सिंह ने परिसर सील करने का आदेश पारित कर दिया। सी¨लग के दौरान सहायक अभियंता अजय गोयल और अवर अभियंता उदय वीर सिंह तथा जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उधर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता (प्रवर्तन), जोन-7 केके बंसला ने बताया कि रतिया पत्नी इंतजार अहमद तथा इंतजार अहमद बिस्मिला मैरिज लान, कैम्पवेल रोड द्वारा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना लगभग 150 वर्गमीटर भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था। मामले में विहित प्राधिकारी रामशंकर ने 20 जुलाई को परिसर सील करने का आदेश पारित किया था। इसी क्रम में सहायक अभियंता आरएस तोमर तथा अवर अभियंता मोहन यादव ने प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल के सहयोग से इमारत सील कर दी।

Posted By: Inextlive