- राज्य ललित कला अकादमी शुरू करेगा यू-ट्यूब चैनल - पेंटिंग मूर्तिकला आदि की मिलेगी बेसिक जानकारी < - राज्य ललित कला अकादमी शुरू करेगा यू-ट्यूब चैनल - पेंटिंग मूर्तिकला आदि की मिलेगी बेसिक जानकारी lucknow@inext.co.in LUCKNOW : lucknow@inext.co.in LUCKNOW : लॉकडाउन के चलते सभी तरह क

- राज्य ललित कला अकादमी शुरू करेगा यू-ट्यूब चैनल

- पेंटिंग, मूर्तिकला आदि की मिलेगी बेसिक जानकारी

< - राज्य ललित कला अकादमी शुरू करेगा यू-ट्यूब चैनल

- पेंटिंग, मूर्तिकला आदि की मिलेगी बेसिक जानकारी

LUCKNOW :

LUCKNOW :

लॉकडाउन के चलते सभी तरह के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद चल रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्लासेज एक बड़ा राहत बनकर सामने आए हैं। इसी को देखते हुये उप्र राज्य ललित कला अकादमी भी अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम को ऑनलाइन चलाने की तैयारी करने जा रहा है। इसके लिए बकायदा एक यू-ट्यूब चैनल बनाया जायेगा। जहां पर कोर्सेज के साथ शार्ट टर्म सर्टिफिकेट ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग विधा के डेमांस्ट्रेशन को रिकार्ड करके अपलोड किया जायेगा। इससे कला के चाहने और इसे सीखने वाले स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी।

बनेगा यू-ट्यूब चैनल

उप्र राज्य ललित कला अकादमी के सचिव डॉ। यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ। नीलकंठ तिवारी की अध्यक्षता में विभाग की बैठक का आयोजन किया गया था। जहां लॉकडाउन के चलते बंद पड़े विभाग के कामों को कैसे शुरू किया जाये इस पर चर्चा हुई थी। इसमें सामने आया था कि संस्थान को अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू करे, जहां पर ऐसे कार्यक्रम अपलोड किये जाएं जिससे स्टूडेंट्स व अन्य कला की प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर सकें। ऐसे में चित्रकला, मूर्तिकला आदि की प्राथमिक शिक्षा ऑनलाइन माध्यम से दी जाये। ऐसे में जल्द ही संस्थान का नया यू-ट्यूब चैनल बनाया जायेगा।

चलेंगे सर्टिफिकेट कोर्स

सचिव डॉ। यशवंत राठौर ने बताया कि संस्थान द्वारा चलाये जा रहे छह माह के ट्रेनिंग प्रोग्राम सहित अन्य शार्टटर्म कोर्स को चलाने के लिए यू-ट्यूब चैनल बनाया जायेगा। जहां पर कोर्स का डेमांस्ट्रेशन बनाकर ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा। इसके अलावा कई तरह के शार्टटर्म सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाएं जाएंगे। जैसे किसी को मधुबनी पेंटिंग सीखनी है तो उसके लिए कई सारी सीरिज को रिकार्ड करके चैनल पर अपलोड किया जायेगा।

Posted By: Inextlive