पारा इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करती है। उसके पैरेंट्स जॉब करते हैं। इसके चलते वे बेटी के स्कूल से आने के समय घर पर मौजूद नहीं रहते। छात्रा को अकेला पाकर अक्सर पड़ोस में रहने वाला देवा उर्फ दिव्यम उसे परेशान करता था।


लखनऊ (ब्यूरो)। एक शोहदे की हरकत से परेशान छात्रा ने न केवल स्कूल जाना छोड़ दिया बल्कि उसकी दहशत से मंथली एग्जाम भी छोड़ दिया। डरी सहमी छात्रा ने परिजनों को शोहदे की हरकत की जानकारी दी। परिजनों ने पारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शोहदे के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इसके बाद पारा पुलिस ने छात्रा को पुलिस प्रोटेक्शन में स्कूल भेजा।अकेला पाकर करता था परेशान


पारा इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करती है। उसके पैरेंट्स जॉब करते हैं। इसके चलते वे बेटी के स्कूल से आने के समय घर पर मौजूद नहीं रहते। छात्रा को अकेला पाकर अक्सर पड़ोस में रहने वाला देवा उर्फ दिव्यम उसे परेशान करता था। देवा स्कूल आते-जाते समय नाबालिग का पीछा करता और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की पट्टी पढ़ा रहा था। नाबालिग ने उसका विरोध भी किया, इसके बावजूद देवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। परेशान होकर नाबालिग ने यह बात परिजनों से बताई। इस पर परिजनों ने देवा के खिलाफ थाने पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस प्रोटेक्शन में भेजा स्कूल

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि शनिवार को पारा के रहने वाले परिजनों ने एक शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाला देवा उर्फ दिव्यम रोजाना उनकी नाबलिग बच्ची के साथ छेडख़ानी करता है। वह स्कूल जाती है तो उसका पीछा करता है। उसकी हरकतों से परेशान होकर बच्ची ने अपनी मंथली परीक्षा तक छोड़ दी है। छात्रा को पुलिस प्रोटेक्शन दी गई है, वह पुलिस प्रोटेक्शन में स्कूल जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है।

Posted By: Inextlive