राजधानी में करीब तीन सप्ताह बाद कोरोना के मामले हजार के नीचे आए हैं। सोमवार को 980 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले 7 जनवरी को 577 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 8 जनवरी से लगातार आकड़े हजार के ऊपर बने हुये थे। कम आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। वहीं 1385 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 10413 रह गये है।


लखनऊ (ब्यूरो)। सोमवार को बाहर से आए 42 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में 324 लोग संक्रमित मिले हैं। विभिन्न अस्पतालों में सर्जरी से पहले टेस्ट करवाने वालों में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हल्की खांसी-जुकाम या बुखार आने पर जांच कराने वाले 369 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 17 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमण का शिकार हुए हैं और कमांड अस्पताल में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कहां मिले कितने संक्रमितएरिया मरीजअलीगंज 223चिनहट 144आलमबाग 123सिल्वर जुबिली 97इंदिरानगर 94सरोजनीनगर 68एनके रोड 61रेडक्रास 29
नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Inextlive