- अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

- पहले चरण में छह से आठवीं तक स्कूल खोले जाएं

LUCKNOW: राजधानी में क्लास एक से आठवीं तक स्कूल खोलने की मांग को लेकर अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ। सतीश द्विवेदी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार ने क्लास नौ से 12वीं तक के स्कूलों को एक शिफ्ट में शुरू करने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने पहले दो पालियों में संचालित स्कूलों में कोविड-19 का कोई भी केस सामने न आने के बाद यह निर्देश दिए हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग को कम से कम पहले चरण में छह से आठवीं तक की क्लासेस खोलने का निर्देश जारी कर देना चाहिए। ऐसोसिएशन प्रेसीडेंट अनिल अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में चल रही ऑनलाइन क्लासेस एक विकल्प जरूर हैं, लेकिन स्थाई समाधान नहीं है। बच्चे ऑनलाइन क्लासेस को गंभीरता से भी नहीं ले रहे हैं। ऐसे में उनका पूरा बेस ही कम जोर हो रहा है।

छह से आठवीं तक स्कूल खोले जाएं

बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि एक से आठवीं के बच्चों के लिए भी वास्तविक क्लासेस का संचालन शुरू कर दिया जाए, जिससे इन बच्चों की एजुकेशन भी पटरी पर आ सके। प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री को बताया कि बच्चों को स्कूल तभी बुलाया जाएगा, जब पैरेंट्स अपने बच्चों को लिखित में सहमति के साथ भेजने को तैयार होंगे। सरकार पहले चरण में छह से आठवीं तक वास्तविक क्लासेस जल्द से जल्द शुरू करा दे। इसके दो सप्ताह बाद तक अगर यह क्लासेस अच्छे से संचालित होती हैं और कोई कोविड-19 का केस सामने नहीं आता है तो सरकार एक से पांचवीं तक क्लासेस भी खोलने की मंजूरी प्रदान करे, जिसे बीते करीब एक साल से पटरी से उतरी शिक्षा व्यवस्था को दोबारा से व्यवस्थित किया जा सके।

Posted By: Inextlive