- प्राथमिक स्कूलों में 31,661 पदों के सापेक्ष 31,277 शिक्षकों को जनपदवार तैनाती दे दी है

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 31,661 पदों पर नियुक्ति को लेकर दिए गए आदेश के तहत सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक स्कूलों में 31,661 पदों के सापेक्ष 31,277 शिक्षकों को जनपदवार तैनाती दे दी है। अब इन शिक्षकों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

आवंटन सूची जारी

बेसिक शिक्षा परिषद के मुताबिक 31,661 पदों के सापेक्ष जिन 31,277 शिक्षकों की आवंटन सूची जारी की गई है, उनकी सूची एनआईसी की तरफ से 13 अक्टूबर को जिलों को भेजी जाएगी। सूची पहुचने के बाद 14 व 15 अक्टूबर को जिलों में काउंसिलिंग होगी। इसके बाद 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण होगा।

पूरी हो चुकी है सुनवाई

बता दें कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापकों की जगह 31,661 पदों पर चयन होना है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के कट ऑफ की सुनवाई पूरी हो चुकी है। फैसला सुरक्षित है। इसके पहले शीर्ष कोर्ट ने 21 मई को 37,339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने की राज्य सरकार को छूट दी थी। भर्ती की लिखित परीक्षा में 45,357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया और इनमें से 8,018 शिक्षामित्र पास हुए हैं।

बाक्स

सूची में किस वर्ग के कितने लोग

वर्ग संख्या

सामान्य 15933

ओबीसी 8513

एससी 6615

एसटी 216

Posted By: Inextlive