गोमती नगर के विनयखंड इलाके में रहने वाले हाईकोर्ट के वकील के बेटे व एलएलबी के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को सिर में गोली मारी। घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे के आस-पास की है। गोली लगने से गंभीर रुप से घायल छात्र को परिजन इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र के आत्महत्या की सूचना परिजनों ने शाम को गोमती नगर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती नगर विनयखंड तीन में रहने वाले अशोक कुमार वर्मा परिवार के साथ रहते है। अशोक कुमार वर्मा वकील है और वह हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करते है। उनका बड़ा बेटा भी वकील है जबकि छोटा बेटा अभिषेक वर्मा एलएलबी की पढ़ाई कर रहा हैैं। पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर करीब एक बजे पारिवारिक विवाद में अभिषेक ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली। घर में फायरिंग सुनकर परिवार के लोग भागे और घायल अभिषेक को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अभिषेक की मौत के बाद परिजनों इसकी सूचना गोमती नगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली
गोमती नगर पुलिस के अनुसार अभिषेक ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी। आशंका जताई जा रही है कि उसके सिर सटाकर गोली मारी है। एलएलबी छात्र के आत्महत्या करने के कारणों से परिजन अभिज्ञता जता रहे है। जबकि पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैैं।

Posted By: Inextlive