- राजधानी में गुरुवार को 10 लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

LUCKNOW: राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही लोहिया संस्थान, लोकबंधु और बलरामपुर अस्पताल कोरोना मरीजों से खाली हो चुके हैं। यहां अब सिर्फ केजीएमयू और पीजीआई में ही कोरोना के मरीज भर्ती हैं।

अब सिर्फ 121 एक्टिव केस

राजधानी में बीते दो सप्ताह के दौरान रोज करीब 16 लोग ही संक्रमण का शिकार हुए हैं। गुरुवार को यहां सिर्फ 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 12 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। अब राजधानी में एक्टिव केसेस की संख्या 121 रह गई है।

फिर भी पूरी तैयारी

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ। श्रीकेश सिंह ने बताया कि उनके यहां से अंतिम कोरोना मरीज बीते मंगलवार को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब यदि कोई कोरोना मरीज आता है तो कोविड ड्यूटी करने वाले डॉक्टर ऑनकॉल मौजूद रहेंगे। तीसरी लहर के आशंका को देखते हुए डॉक्टरों की ट्रेनिंग का काम चल रहा है। वहीं लोकबंधु अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में भी कोरोना का कोई मरीज नहीं है।

Posted By: Inextlive