Lok Sabha Election 2024: दैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन रविवार को महानगर स्थित श्रीराम लीला समिति महानगर में हुआ। इस दौरान प्रबुद्ध वर्ग के लोगों समेत अन्य क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए। सभी ने प्रमुखता के साथ अपने मुद्दों को सामने रखा।


लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ रही हैं। एक ओर जहां पार्टियां अपने प्रत्याशी फाइनल करने जुटी हैं, तो वहीं वोटर्स में भी लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है। वोटर्स के बीच अपने मुद्दों को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट भी अपनी 'राजनीटी' परिचर्चा के तहत वोटर्स के बीच जाकर उनका मन टटोलने का काम कर रहा है। वोटर्स का कहना है कि नई सरकार नदियों की सफाई, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई, रोजगार पर प्रमुखता से काम करे।यहां हुई परिचर्चा


दैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन रविवार को महानगर स्थित श्रीराम लीला समिति महानगर में हुआ। इस दौरान प्रबुद्ध वर्ग के लोगों समेत अन्य क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए। सभी ने प्रमुखता के साथ अपने मुद्दों को सामने रखा। वोटर्स ने स्पष्ट कहा कि पार्टी नहीं बल्कि प्रत्याशी का विजन देखकर लोगों को वोट करना चाहिए, ताकि साफ छवि के लोग संसद पहुंचे और तेजी से देश का विकास हो सके।नदियों की सफाई का हो काम

देश में गंगा, यमुना आदि नदियों के संरक्षण को लेकर जहां तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सच्चाई यह है कि तमाम नदियों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। गंदगी के कारण नदियां प्रदूषित हो रही हैं। ऐसे में सरकार को इसपर पूरी गंभीरता और सख्ती के साथ काम करना चाहिए, ताकि हम आने वाली पीढ़ी को साफ और स्वच्छ नदियां दे सकें। इसमें लोगों का सहयोग भी बेहद जरूरी है। साथ ही नदियों को जोड़ने की दिशा में भी काम होना चाहिए।बेरोजगार युवाओं को मिले नौकरीपरिचर्चा के दौरान लोगों का कहना था कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। सरकार को इसपर गंभीर होकर काम करना चाहिए। आजकर हर जगह कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुल गये हैं, पर इनमें पढ़ने वाले छात्रों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। सरकार को चाहिए कि ऐसा सिस्टम बने जिससे युवाओं को पढ़ाई के बाद नौकरी मिले। साथ ही, पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोक लगे। इससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है।वन नेशन वन इलेक्शन पर हो कामपरिचर्चा के दौरान वन नेशन वन इलेक्शन मुद्दा भी लोगों ने प्रमुखता के साथ उठाया। लोगों का मानना है कि अलग-अलग इलेक्शन होने से समय और पैसा बहुत खर्च होता है। वोटर्स भी इससे परेशान होते है। ऐसे में सरकार को वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार करना चाहिए। इसमें सभी पार्टियों को एकमत होना चाहिए।राम मंदिर भी बड़ा मुद्दा

अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर उद्धाटन का असर भी देखने को मिल रहा है। कई लोगों का मानना है कि इसबार के चुनाव में यह भी एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि वर्षों के इंतजार के बाद एक बड़ी मांग पूरी हुई है, जिससे लोगों में काफी गर्व व संतोष महसूस हो रहा है। चुनाव के दौरान राम मंदिर भी एक बड़ा मुद्दा होगा, जिसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता।भ्रष्टाचार पर सख्ती से हो कामराजनीटी परिचर्चा के दौरान भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया गया। लोगों का कहना था कि जो भी सरकार बने उसे भ्रष्टाचार से सख्ती से डील करना चाहिए। आजकल सरकारी कामकाज में यह बहुत फैला हुआ है। इसे कम करने पर कड़े फैसले लेने की जरूरत है। साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशियों को संसद भेजना बेहद जरूरी है।ये रहे अहम मुद्दे-नदियों की स्वच्छता पर गंभीरता से काम हो।-रोजगार के मौके पैदा करने पर काम करना चाहिए।-भ्रष्टाचार से सख्ती से निपटना चाहिए।-वन नेशन वन इलेक्शन पर काम होना चाहिए।-महिला सुरक्षा कानून का सख्ती से हो पालन।भ्रष्टाचार पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। सरकारी विभागों में यह काफी फैला हुआ है। नई सरकार को इसे दूर करने पर काम करना चाहिए।
-तारा दत्त जोशीसरकार को बुजुर्गों को लेकर पॉलिसी बनानी चाहिए। खासतौर पर पेंशन को लेकर काम करना चाहिए, ताकि बुजुर्ग भी आसानी से अपना जीवन यापन कर सकें। जो इसपर काम करेगा मेरा वोट उसी को जायेगा।-हरिश्चंद्र तिवारी जो भी सरकार हो वो बच्चों से लेकर बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी को बनाये। प्रत्याशी इमानदार होना चाहिए। जो हर समय अपने क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध हो।-हेमंत खुलवेनदियों को साफ रखने में नई सरकार को गंभीर होना चाहिए। खासतौर पर नदियों को जोड़ने के प्लान पर काम करना चाहिए, ताकि साफ और स्वच्छ जल हर किसी को मिल सके।-देवेंद्र मिश्रावोट फॉर बेस्टलोगों को पार्टी नहीं बल्कि प्रत्याशी को देखकर वोट करना चाहिए। जिसके पास अपने क्षेत्र और देश के विकास को लेकर विजन हो। उसके पास युवाओं को रोजागर, महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार को हटाने के लिए विजन होना चाहिए। नई सरकार को देश के विकास के लिए काम करना चाहिए। लोगों को बड़ी संख्या में निकलकर वोट करना चाहिए।-अंकित श्रीवास्तव


महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों का सख्ती से पालन होना चाहिए, ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।-तारा चंद जैसवालजो भी सरकार आये उसे रोजगार को लेकर गंभीरता से काम करना चाहिए। पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोकथाम होना चाहिए। इससे युवाओं के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है।-दीपक पांडेजो भी प्रत्याशी हो उसकी छवि साफ-सुथरी होनी चाहिए। उसके पास विकास को लेकर विजन होना चाहिए। जो अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान करे।-ब्रजेश मेहतावोटर्स को पार्टी नहीं प्रत्याशी की छवि देखकर वोट करना चाहिए। नई सरकार को रोजगार, भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।-हरीश उपाध्यायबेरोजगारी आज एक बड़ी समस्या है, जिसको लेकर गंभीर होने की जरूरत है। साथ ही, जो भी सांसद बने वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हर समय उपलब्ध हो। इलाके में जो समस्याएं हों, उनके लिए वह स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए उनको दूर करे।-हेम पंतनई सरकार से यही उम्मीद है कि वो देश को आगे ले जाने का काम करेगी। भ्रष्टाचार को लेकर कोई ढीला रवैया नहीं होगा। साथ ही युवाओं के बारे में सोचना चाहिए।-बलवंत सिंह Posted By: Inextlive