- फरवरी में शुरू होना था जनरेटर

LUCKNOW: एक ओर राजधानी के विभिन्न कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की जबरदस्त किल्लत हो रही है तो वहीं दूसरी ओर लोकबंधु कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सपरेटर जनरेटर आजतक शुरू ही नहीं हो सका है जबकि यह जनरेटर फरवरी में ही शुरू हो जाना चाहिए था। ऐसे में अगर इसे जल्द शुरू किया जाये तो यहां भर्ती कोविड मरीजों को काफी राहत मिलेगी। वहीं अफसरों का कहना है कि शासन को इसे जल्द शुरू कराने के लिए पत्र लिखा गया है।

शासन को लिखा गया है

भारत सरकार द्वारा राजधानी के सिविल अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल में ऑक्सीजन सेपरेटर जनरेटर लगने थे। इसमें सिविल अस्पताल नॉन कोविड होने पर भी महामारी को देखते हुए जनरेटर यहां पर शुरू भी कर दिया गया है, लेकिन लोकबंधु, कोविड अस्पताल होने के बावजूद यहां पर आजतक शुरू नहीं हो सका है। अस्पताल के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेटर को शुरू कराने के लिए शासन को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। उम्मीद है जल्द इसे शुरू कर दिया जायेगा। दरअसल, इस तरह के प्लांट में वातावरण से गैसों को खींचने की क्षमता होती है, जिससे ऑक्सीजन व नाइट्रोजन को खींचा जाता है। इसके बाद नाइट्रोजन को अलग किया जाता है। ऑक्सीजन को फिल्टर करने के बाद कंप्रेस्ड फार्म में एक टैंक में रखा जाता है। यहां से पाइप लाइन के जरिए अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है।

Posted By: Inextlive