3280 स्टूडेंट्स ने राजधानी में दिया एग्जाम

505 स्टूडेंट्स राजधानी में रहे अबसेंट

13884 स्टूडेंट्स ने प्रदेश में दिया एग्जाम

1847 स्टूडेंट्स प्रदेश में रहे अबसेंट

- क्लैट में प्रदेश में 13.07 फीसद स्टूडेंट्स रहे गैरहाजिर

Lucknow@inext.co.in

LUCKNOW:

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में राजधानी के एग्जाम सेंटर्स पर 86.64 फीसद स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। वही स्टेट लेवल पर 13.07 फीसद स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ा। क्लैट के संयोजक प्रो। बलराज चौहान ने बताया एग्जाम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

एक फीट की दूरी पर बैठाया

राजधानी में एग्जाम के लिए 14 केंद्र बनाए गए थे इनमें से कुछ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। स्टूडेंट्स के अनुसार उन्हें एक फीट की दूरी पर बैठाया गया। हालांकि सभी केंद्रों पर एंट्री करने के पहले स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। यूपी के संयोजक डॉ। राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। एसके भटनागर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसी भी केंद्र पर बिना मास्क के केंद्र पर स्टूडेंट्स को प्रवेश करने नहीं दिया गया जिनके पास मास्क नहीं थे। उन्हें मास्क दिया गया।

राजधानी में 3280 स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

प्रो। भटनागर के अनुसार लखनऊ के 14 केंद्रों पर 3280 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। 505 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। प्रदेश में 13884 स्टूडेंट्स में से केवल 1847 स्टूडेंट्स ही एग्जाम में गैर हाजिर हुए। मुरादाबाद में सुबह एक ऑब्जर्वर कोरोना से संदिग्ध पाए गए, जिन्हें आइसोलेशल वार्ड में बैठना पड़ा। पूरे देश में 59345 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया वहीं 15851 स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ा। 5 अक्टूबर को एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके पहले 28 सितंबर की शाम को आंसर की अपलोड कर दी जाएगी। इस पर स्टूडेंट्स आपत्ति 29 सितंबर की रात 12:00 बजे तक भेज सकते हैं। 3 अक्टूबर को अंतिम आंसर की जारी की जाएगी। 6 व 7 अक्टूबर को काउंसिलिंग फीस स्टूडेंट्स को जमा करनी होगी। इसके बाद 9 से 15 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने होंगे।

मैथ्स के सवाल कठिन

स्टूडेंट्स ने बताया कि मैथ के सवाल काफी कठिन थे, जिन्हें हल करने में काफी समय लग गया। बाकी विषयों के कुछ सवाल भी लंबे आए, जिससे निर्धारित समय में सभी 150 प्रश्नों का जवाब देना संभव नहीं हो सका।

Posted By: Inextlive