- डिग्री कॉलेजों में अभी आधे से ज्यादा सीटें हैं खाली

- पहले चरण के बाद एलयू में दस कोर्सेज की सीटें फुल

LUCKNOW :

लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी में एडमिशन के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग मंडे को समाप्त हो गई। पहले चरण के काउंसिलिंग के बाद दस कोर्सो की सीटें भर गई हैं। वहीं पहली बार शुरू हुए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन के तहत जुड़े डिग्री कॉलेजों में आधे से अधिक सीटें अभी खाली हैं। सोमवार को एलयू के ओर से जारी हुए आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है। जिसके मुताबिक एलयू में बीसीए, बीएससी, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस और बीकॉम जैसे प्रमुख कोर्सेज की सीटें फुल हो गई हैं।

कॉलेजों को नहीं मिला रिस्पांस

जारी डाटा के अनुसार यूजी के पहले फेस की काउंसिलिंग में डिग्री कॉलेजों की सीटों पर स्टूडेंट्स ने ज्यादा च्वाइस नहीं दी, जिससे कॉलेजों की सिर्फ 30 फीसद सीटें ही भर सकी हैं.जानकारों का कहना है कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद एलयू है और वह कॉलजों में पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं।

एलयू के कॉम्बिनेशन पर भरोसा

यूजी काउंसिलिंग के पहले चरण में एलयू में एडमिशन लेने के लिए बीए, व बीएससी कोर्सेज में मौजूद कॉम्बिनेशन पर ज्यादा भरोसा दिखाया गया है। स्टूडेंट्स ने ज्यादा से ज्यादा च्वाइस लॉक एलयू में मिलने वाले ऑप्शन को ही दिया है। अगर किसी स्टूडेंट्स को एलयू में बीएससी में उसके पहले च्वाइस में एडमिशन नहीं मिला तो उसने बीएससी में मौजूद कॉम्बिनेशन को अपनी च्वाइस के अनुसार भरकर एलयू में ही एडमिशन लेने की कोशिश की है।

एलयू में खाली सीटें

सब्जेक्ट सीटें

बीकॉम 19

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 51

बीकॉम ऑनर्स 7

बीसीए 0

बीवोक 12

साइंस कोर्स में खाली सीटें

बीएससी मैथ्स फिजिक्स, मैथ्स व कंप्यूटर साइंस सेल्फ फाइनेंस- 2

बीएससी मैथ्स फिजिक्स, मैथ्स व स्टैटिक्स रेगुलर- 0

बीएससी मैथ्स मैथ्स, कंप्यूटर साइंस, स्टैटिक्स रेगुलर- 0

बीएससी मैथ्स फिजिक्स, मैथ्स व कंप्यूटर साइंस रेगुलर-0

बीएससी मैथ्स फिक्स, मैथ्स व एस्ट्रोनॉमी रेगुलर-0

बीएससी मैथ्स फिजिक्स मैथ्स व जियोलॉजी रेगुलर हैंडीकैप कोटा - 1

बीएससी मैथ्स फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स रेगुलर - 9 सीटें

बीएससी बायो जेनेटिक्स एंड जिनॉमिक्स, केमिस्ट्री व बॉटनी रेगुलर - 5

बीएससी बायो जीव विज्ञान, जियोलॉजी, मानव विज्ञान रेगुलर-01

बीएससी बायो जीव विज्ञान, बॉटनी, एंथ्रो - 0

बीएससी बायो बॉटनी, जियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी- 0

बीएससी बायो बॉटनी, जियोलॉजी, केमिस्ट्री - 0

बीएससी बायो जूलॉजी, बॉटनी, जीयोलॉजी- 0

बीएससी बायो बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री- 11

मैनेजमेंट कोर्स में खाली सीटें

बीबीए सेल्फ फाइनेंस- 43

बीबीए इंटर नेशनल बिजनेस- 8

बीबीए मैनेजमेंट साइंसेस- 14

बीबीए टूरिज्म- 25

बीए कोर्स में खाली सीटें

बीए ऑनर्स सोशल वर्क - 25

बीए ऑनर्स सायकोलॉजी- 4

बीए ऑनर्स पॉलिटीकल साइंस- 0

बीए ऑनर्स हिंदी-16

बीए ऑनर्स इंग्लिश- 3

बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स- 1

बीए ऑनर्स आईएच- 2

बीए एंथ्रोपोलॉजी रेगुलर- 55

बीए सोशल वर्क रेगुलर- 25

बीए समाज शास्त्र- 8

बीए ट्रेवेल एंड टूरिज्म मेनेजमेंट- 6

बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-17

बीए राजनीति शास्त्र-5

बीए डिफेंस स्टडीज- 7

बीए फिजिकल एजुकेशन- 9

बीए होम साइंस- 57

बीए भूगोल-10

बीए परशियन-69

बीए भाषा शास्त्र 21, कुल 71 सीटें

बीए ज्योतिर्विज्ञान- 21

बीए इकोनॉमिक्स- 27

बीए मनोविज्ञान- 6

बीए स्टैटिक्स-9

बीए फिलॉसफी-12

बीए मैथ्स-7

बीए हिस्ट्री- 4

बीए एशियन कल्चर- 168

बीए अरेबिक- 66

बीए अरब कल्चर- 88

बीए एआईएच-43

बीए संस्कृत- 65

बीए ऊर्दू- 82

बीए फंक्शनल संस्कृत-34

बीए फ्रें च- 40

बीए इंग्लिश- 15

बीए फंक्शनल हिंदी- 20

बीए हिंदी- 167

Posted By: Inextlive