Lucknow Crime News: विभूतिखंड में पिकअप की टक्कर से हुई युवक की मौत
लखनऊ (ब्यूरो)। विभूतिखंड में शनिवार सुबह पिकअप की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक ट्रक रोककर अनलोडिंग का इंतजार कर रहा था। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ मौके से फरार
मूलरूप से कानपुर घाटमपुर निवासी राजेंद्र सिंह शनिवार सुबह 4 बजे विजयीपुर मंदिर के पास मोरंग लदी ट्रक यूपी 78 जीटी 2887 लाया था। उनके साथ में भतीजा करन सिंह भी था। मंदिर के पास खड़े होकर मोरंग खाली करने का इंतजार कर रहा था। तभी पीछे से आया तेज रफ्तार पिकअप यूपी 32 एक्स एन 6546 करन सिंह को टक्कर मारते हुए ट्रक में जाकर लड़ गया। घटना के बाद चीख पुकार मच गया। आसपास भीड़ जमा हो गई। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने करन को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मौके से ड्राइवर फरार हो गया है। गाड़ी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।******************************************विवाद में समझौता कराने के बहाने बुलाकर पीटा
मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास दबंगों ने पारिवारिक विवाद का समझौता करने के बहाने एक युवक को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक ने अपने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उसके परिजनों की भी पिटाई कर दी दी। युवक के सिर व नाक में चोट आई है। उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।पत्नी के भाई ने साथियों के साथ की पिटाईइंदिरा नगर के सुगामऊ में रहने वाले संदीप यादव मेडिकल कॉलेज में काम करते हैं। उनका ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे संदीप के साले खरगापुर के रहने वाले अनिल यादव ने फोन करके पारिवारिक विवाद का सुलह समझौता के लिए मिलने को बुलाया। संदीप मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास उनसे मिलने पहुंचे। जहां पर अनिल यादव, विजय यादव, छोटू यादव व अन्य 10-15 अज्ञात लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। आरोपी लाठी डंडा व चाकू लेकर आए थे। संदीप ने किसी तरह जान बचाकर अपने परिजनों को सूचना दी। सुचना पर उनके भाई कुलदीप और शिवम यादव पहुंचे गए। दबंगों ने उन पर भी हमला कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।