Lucknow Lok Sabha Election 2024: जिला निर्वाचन के निर्देश पर स्कूल-कॉलेजों में भी जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है। जिससे स्टूडेंट्स के माध्यम से उनके पैरेंट्स और रिलेटिव्स तक शत प्रतिशत वोटिंग का संदेश पहुंच सके। वहीं जिला निर्वाचन टीमों की ओर से एरियावाइज भी अभियान चलाकर वोटर्स को जागरूक किया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन की ओर से लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए हर एक वोटर तक पहुंचने की कवायद की जा रही है। सभी टीमों को निर्देश दिए गए हैैं कि सभी विधानसभाओं में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए वोटर्स को जागरूक किया जाए। वहीं, बीएलओ को भी निर्देश दिए गए हैैं कि सभी वोटर्स के पास वोटर पर्ची जरूर पहुंचे।स्कूलों में जागरूकता अभियानजिला निर्वाचन के निर्देश पर स्कूल-कॉलेजों में भी जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है। जिससे स्टूडेंट्स के माध्यम से उनके पैरेंट्स और रिलेटिव्स तक शत प्रतिशत वोटिंग का संदेश पहुंच सके। वहीं, जिला निर्वाचन टीमों की ओर से एरियावाइज भी अभियान चलाकर वोटर्स को जागरूक किया जा रहा है।इसे भी जानें2273854 कुल मतदाता नगर निगम क्षेत्र में 2017 में
88 गांव अब नए जुड़ चुके हैैं निगम क्षेत्र मेंकुल 57.68अवैध शराब, पैसों पर नजरअवैध शराब और मनी पर नजर रखने के लिए त्रिस्तरीय लेवल पर मॉनीटरिंग कराई जा रही है। एक तरफ तो फील्ड पर टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व में पकड़े गए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। जिससे उनकी ओर से चुनावी माहौल को खराब न किया जा सके।बूथों पर तैयारियां पूरीजिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर पोलिंग बूथों पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैैं। अब सिर्फ फाइनल टच दिया जा रहा है। मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों पर वोटर्स से जुड़ी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी, इसकी मॉनीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। चुनाव कंट्रोल रूम में आने वाली हर एक शिकायत का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा। जिससे वोटर्स परेशान न हों।


2924675 कुल मतदाता निगम क्षेत्र में6 लाख 50 हजार नए मतदाता जुड़े निगम क्षेत्र मेंवोटर्स एक नजर में (निगम जोनवार)जोन कुल वार्ड कुल वोटर्स

1 12 2916992 11 2581873 19 5033524 10 2644845 9 262911
6 22 5664377 14 3994678 13 378138कुल 110 2924675विस्तारित एरियाज में अभियान
नगर निगम एरिया का विस्तार हो चुका है। ऐसे में प्रत्याशियों की ओर से नए एरियाज पर विशेष नजर रखी जा रही है। विधानसभा उप चुनाव में तो इनका बहुत असर नहीं होगा लेकिन लोकसभा सीट पर नए वोटर्स गणित बिगाड़ सकते हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों की ओर से नए एरियाज के वोटर्स को साथ लाने की तैयारी हो रही है। नए एरियाज में वोटर्स को जागरूक करने के लिए भी टीमें लगा दी गई हैैं साथ ही बीएलओ भी एक्टिव कर दिए गए हैैं।मोहनलालगंज लोकसभा सीट वर्ष 2019विधानसभा वोटिंग परसेंटेजमलिहाबाद 64.99बीकेटी 63.35सरोजनीनगर 55.49मोहनलालगंज 63.77कुल 61.77लखनऊ लोकसभा सीट वर्ष 2019विधानसभा वोटिंग परसेंटेजलखनऊ पश्चिम 55.29लखनऊ उत्तर 55.42लखनऊ पूर्व 55.70लखनऊ मध्य 53.92लखनऊ कैंट 50.77 Posted By: Inextlive