Lucknow Lok Sabha Election 2024: मंडलायुक्त ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति शराब रिश्वत या जोर जबरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डालने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें।


लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने शुक्रवार को जनपद के विभिन्न बूथ का औचक निरीक्षण कर मूलभूत व्यवस्थाओं की पड़ताल की। मंडलायुक्त ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय (नरही), प्राथमिक विद्यालय ग्वारी, विशन नारायन इंटर कॉलेज, अमीरुदौला इस्लामिया कॉलेज के मतदेय स्थल के बूथों का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मंडलायुक्त ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदेय स्थलों पर सामान्य सूचनाओं के अंकन, बिजली कनेक्शन, उचित क्षमता की लाइट व पंखे, प्रसाधन, पेयजल, हैंडपंप की स्थिति, रैैंप, साफ-सफाई, नेटवर्क की उपलब्धता, मतदान केंद्रों पर सामान्य सूचनाओं एवं टोल फ्री नंबर 1950 का अंकन, ईपिक वितरण इत्यादि का सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि मॉडल बूथों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।तुरंत कंपलेन करें
मंडलायुक्त ने लोगों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या जोर जबरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डालने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें। उन्होंने अपील की है कि मतदान दिवस (20 मई) के दिन आप लोग इस बात का प्रयास करें कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने जाएं। यदि परिवार में कोई ऐसा सदस्य है जो कि शारीरिक रूप से कमजोर है तो परिवार के लोगों को चाहिए कि मतदान के लिए जाते समय उनको भी साथ लेकर जाएं।वोटर पर्ची सबको मिलेसभी को वोटर पर्ची मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैैं कि मतदान से पांच दिन पहले यानि 15 मई तक हर किसी के पास वोटर पर्ची पहुंच जानी चाहिए। अगर किसी के पास वोटर पर्ची नहीं पहुंचती है तो संबंधित एरिया के बीएलओ की जिम्मेदारी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश दिए हैैं कि सभी बीएलओ समय से वोटर पर्ची पहुंचाना सुनिश्चित करें, जिससे वोटर को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैैं कि सभी मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों पर तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

Posted By: Inextlive