Lucknow News: एलडीए की ओर से अपने सभी जोन में ऐसे निर्माणकर्ताओं को सामने लाने के लिए सर्वे कराया गया था। जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें साफ है कि 700 से अधिक निर्माणकर्ताओं ने नियम विरुद्ध अतिरिक्त निर्माण कराया है। जिसके बाद अब एलडीए की ओर से इन सभी से शमन शुल्क जमा कराने की तैयारी की जा रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए को जानकारी दिए बिना नक्शे के विपरीत या अतिरिक्त निर्माण कराने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैैं। एलडीए की ओर से करीब 700 से अधिक निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। अगर नोटिस के बाद भी शमन शुल्क जमा नहीं कराया जाता है तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।हर जोन में सर्वे


एलडीए की ओर से अपने सभी जोन में ऐसे निर्माणकर्ताओं को सामने लाने के लिए सर्वे कराया गया था। जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें साफ है कि 700 से अधिक निर्माणकर्ताओं ने नियम विरुद्ध अतिरिक्त निर्माण कराया है। जिसके बाद अब एलडीए की ओर से इन सभी से शमन शुल्क जमा कराने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही इसमें कई ऐसे भी निर्माणकर्ता हैैं, जिन्हें पूर्व में एलडीए की ओर से नोटिस मिल चुकी है। इसके बावजूद उनकी ओर से शमन शुल्क जमा नहीं कराया गया है। ऐसे निर्माणकर्ताओं से जुर्माना भी वसूला जाएगा।कॉमर्शियल निर्माणों में ज्यादा खेल

रिपोर्ट में यह भी साफ हुआ है कि कॉमर्शियल निर्माणों में नक्शे के विपरीत ज्यादा निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक मकान भी चिन्हित किए गए हैैं, जिनमें स्वीकृत नक्शे से ज्यादा निर्माण कराया गया है। इन सभी को 15 दिन के अंदर नोटिस मिल जाएगी। इसके साथ ही एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों पर भी शिकंजा कसने के लिए जोनवार टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें नियमित रूप से अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी और अपनी रिपोर्ट एलडीए के वरिष्ठ अधिकारियों को देंगी। इसके साथ ही कार्यवाही की रिपोर्ट जमा करते समय उस अवैध निर्माण की फोटो भी लगाई जाएगी, जिनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। लापरवाही बरतने वाली टीम के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive