Lucknow News: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शक्ति भवन में सभी डिस्काम के साथ ओटीएस योजना आरडीएसएस योजना बिजली आपूर्ति और विकास कार्यों की समीक्षा की।


लखनऊ (ब्यूरो)। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि अगर कहीं भी बांस बल्ली के माध्यम से बिजली की सप्लाई हो रही है तो तत्काल उक्त स्थान पर बिजली के पोल लगाए जाएं, जिससे बिजली सप्लाई में कोई समस्या न हो। वहीं, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ओटीएस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ ले सकें।कई बिंदुओं पर की समीक्षा


नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शक्ति भवन में सभी डिस्काम के साथ ओटीएस योजना, आरडीएसएस योजना, बिजली आपूर्ति और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी डिस्काम के एमडी को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बेहतर बिजली आपूर्ति के सख्त निर्देश दिये और कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है, उपभोक्ताओं को अंधेरे में न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छठ पूजा महापर्व की शुरूआत हो रही है। छठ पूजा घाटों और वहां के रास्तों पर बिजली की पर्याप्त एवं सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बिजली पोलों पर करंट न हो इसकी भी सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में जांच कर लें। सभी छठ पूजा स्थलों पर ओटीएस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय और रजिस्ट्रेशन के लिए स्टाल भी लगाये जाएं।गलतफहमी न फैलाई जाए

ऊर्जा मंत्री ने सख्त निर्देश दिया कि ओटीएस योजना के तहत एक अप्रैल, 2023 से किसानों के निजी नलकूपों में सरचार्ज पर दी जा रही शत-प्रतिशत की छूट पर किसी भी प्रकार की गलतफहमी न फैलायी जाए नहीं तो ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने ओटीएस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार बढ़ाने के लिए बैनरए पोस्टर, छोटे पंपलेट्स, लाउडस्पीकर, मोबाइल संदेश व विज्ञापन आदि का भी प्रयोग करने को कहा। उन्होंने सभी डिस्काम के एमडी को आरडीएसएस योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।बांस बल्ली न नजर आएउन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज के साथ लखनऊ के बाहरी इलाकों में भी बांस-बल्ली के पोल में विद्युत लाइन दौड़ रही है। इस व्यवस्था में शीघ्र बदलाव लाने का प्रयास करें। सभी एमडी, चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता अपने क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों से जरूर मिलें और बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उनके सुझावों पर कार्य करें। बैठक में चेयरमैन आशीष गोयल, एमडी पारेषण एवं वितरण पी। गुरु प्रसाद, एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive