Lucknow News: कैंट थाना क्षेत्रके लकड़ी मोहाल स्थित कबाड़ गोदाम में मंगलवार दोपहर तेज धमाके के साथ हरदोई निवासी मजदूर कृष्ण कुमार 34 की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मांस के टुकड़े इधर-उधर बिखर गये। शव गोदाम में रखे पुराने बड़े बक्शे में आधा अंदर और आधा बाहर लटका दिखा।


लखनऊ (ब्यूरो)। कैंट थाना क्षेत्रके लकड़ी मोहाल स्थित कबाड़ गोदाम में मंगलवार दोपहर तेज धमाके के साथ हरदोई निवासी मजदूर कृष्ण कुमार (34) की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मांस के टुकड़े इधर-उधर बिखर गये। शव गोदाम में रखे पुराने बड़े बक्शे में आधा अंदर और आधा बाहर लटका दिखा। चेहरा पूरी तरह से क्षतविक्षत हो गया था। बताया जा रहा है कि सिलेंडर काटे जाने के दौरान हादसा हुआ है, लेकिन पुलिस जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बहरहाल, कैंट थाना पुलिस मामले की छानबीन जांच शुरू कर दी है। खाना खाने गए थे अन्य वर्कर
लकड़ी मोहाल में लक्ष्मीकांत गुप्ता का कबाड़ का काम है। यहां पर बशारत, बबलू और कृष्ण कुमार काम करते हैं। मंगलवार दोपहर खाना खाने के लिए दो कर्मचारी बशारत और बबलू निकल गए थे। करीब 4 बजे गोदाम से जोरदार धमाका हुआ। जिसमें कृष्ण कुमार बुरी तरह झुलस गया। उसका चेहरे से लेकर पूरा शरीर जल गया। घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि किस चीज का विस्फोट है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। विस्फोट को देखते हुए फॉरेंसिक टीम, बम निरोधक दस्ता और दमकल को जांच के लिए लगाया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।केमिकल भरी सामग्री से विस्फोट की आशंकाडीसीपी ने मौके पर पहुंच फारेंसिक, दमकल और बम निरोधक दस्ते को बुलवाया। तीनों टीमों के कर्मियों ने काफी बारीकी से साक्ष्य एकत्रित किये। विस्फोट किस वस्तु से हुआ, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है। प्राथमिक जांच में टीमों को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे विस्फोट किस सामग्री से हुआ इसका पता चलता। डीसीपी का कहना है कि शव की हालत देख प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है किसी केमिकल भरी वस्तु से विस्फोट हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उसकी तीन किलोमीटर दूरी तक सुनाई दी।

Posted By: Inextlive