Lucknow News: राजभवन गेट नंबर-14 के पास मंगलवार सुबह उस दौरान हड़कंप मच गया जब एक प्रिजन वैन के केबिन में अचानक आग लग गई। केबिन से आग की लपटें उठते देख चालक समेत 14 पुलिसकर्मी और 9 महिला कैदियों ने वैन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजभवन गेट नंबर-14 के पास मंगलवार सुबह उस दौरान हड़कंप मच गया, जब एक प्रिजन वैन के केबिन में अचानक आग लग गई। केबिन से आग की लपटें उठते देख चालक समेत 14 पुलिसकर्मी और 9 महिला कैदियों ने वैन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। मामले की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया कि आग वैन में लगे जीपीएस सिस्टम और कैमरों के शार्ट सर्किट से निकली चिंगरी से लगी।महिला कैदियों को ले जाया जा रहा था कोर्ट
हजरतगंज फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को सुबह 11.46 बजे सूचना मिली कि राजभवन गेट नंबर-14 के सामने प्रिजन वैन नंबर (यूपी 32 ईडी 5570) में आग लग गई है। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी रामकुमार रावत दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पहुंचे। उन्होंने पाया कि वाहन में लगी आग तेज लपटों के साथ जल रही है। टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हजरतगंज एफएसओ रामकुमार रावत ने बताया कि वैन के अंदर नौ महिला कैदी समेत 14 पुलिसकर्मी सवार थे।फिटनेस भी ठीक, फिर भी लगी आगवैन चालक बालेंद्र सिंह ने बताया कि जेल की पुलिस टीम महिला कैदियों को गोसाईगंज जिला कारागार से न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रही थी। गेट नंबर-14 के पास पहुंचते ही केबिन में लगे जीपीएस व कैमरे के पास स्पार्किंग हुई। स्टेयरिंग के पास से धुआं निकलता देख गाड़ी को रोककर बंद कर दिया गया, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। सभी को सुरक्षित निकाला गया और दूसरी गाड़ी बुलाकर आगे भेजा गया। चालक बालेंद्र सिंह का कहना है कि गाड़ी करीब डेढ़ वर्ष पुरानी है, इसकी फिटनेस भी ठीक थी। बावजूद इसके आग लग गई।

Posted By: Inextlive