LUCKNOW NEWS; दैनिक जागरण चौराहा वाईएमसीए बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर स्थित ग्रेविटी कोचिंग सेंटर के ऑफिस में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई।

लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण चौराहा वाईएमसीए बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर स्थित ग्रेविटी कोचिंग सेंटर के ऑफिस में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में फर्नीचर, एसी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए। हालांकि गनीमत रही कि आग से किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ।

एमसीवी गिराते ही हुई स्पार्किंग
हादसा गुरुवार सुबह 10.58 बजे हुआ। वाईएमसीए बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया कि आग ग्रेविटी कोचिंग के ऑफिस में लगी है। पूरा फ्लोर धुएं से भर गया था। टीम किसी तरह अंदर पहुंची और करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी से काबू पाया। जांच में सामने आया कि सुबह ऑफिस खोलने के दौरान जैसे ही इलेक्ट्रिक एमसीवी गिराई गई तभी तेज स्पार्किंग के साथ पूर ऑफिस में आग फैल गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई भी ऑफिस में मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

दारुलशफा में भी लगी आग
इससे पहले 10.42 बजे हजरतगंज फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दारुलशफा विधायक निवास-2 ओल्ड बी ब्लॉक आवास संख्या 33 में आग लगी है। सूचना पर हजरतगंज एफएसओ रामकुमार रावत टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मोटर फायर इंजन से तीन डिलीवरी होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग बुझाना शुरू किया। आग पर काबू पाते न देख दो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां और बुलाई गईं। धुआंं अधिक होने के कारण दो फायरमैन को ब्रीदिग ऑपरेटस सेट पहनाकर अंदर भेजा गया। जांच में सामने आया कि उक्त आवास में अब्दुल सिद्दीकी रहते हैं। वायरिंग में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

Posted By: Inextlive