काउंटी टीम एसेक्स की ओर से टी-20 मैच खेल चुके फ्लावर ने कहा कि तब से लेकर अब तक खेल काफी बदल चुका है। आज क्रिकेट पावर गेम बन चुका है। वह अब मैदान के बाहर भी इस खेल को काफी एंज्वॉय कर रहे हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन (616 रन) करने वाले केएल राहुल पर इस बार भी लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर को पूरा भरोसा है। गुुरुवार को कोच एंडी फ्लावर ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बातचीत में बताया कि भले ही हम पिछली बार थोड़ा पीछे रह गए, लेकिन इस बार खिलाडिय़ों की फॉर्म को देखते हुए कह सकते हैं कि पोडियम पर हमारी जगह पक्की है।राहुल नहीं लेंगे रेस्ट!


वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) को देखते हुए कहा जा रहा है कि इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा आईपीएल के कुछ मैच में रेस्ट ले सकते हैं, इसके जवाब में एंडी फ्लावर ने कहा कि केएल राहुल हमारे स्टार प्लेयर हैं, वह कोई रेस्ट नहीं लेने जा रहे हैं। अगर बीसीसीआई की ओर से कोई दिशा-निर्देश आते हैं तो उसी हिसाब से रणनीति बनाई जाएगी। मेरी उनके साथ ट्यूनिंग काफी शानदार है। उनके साथ काम करने में काफी मजा आ रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।टीम से जुड़े निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के बाद गुरुवार दोपहर टीम के साथ जुड़े गए। एंडी फ्लावर उनके भी बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं। बारिश की आशंका पर फ्लावर ने कहा कि मौसम को लेकर हम कुछ नहीं कर सकते। जैसी परिस्थितियां होंगी उसी हिसाब से हम बेहतर से बेहतर क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे।इंपैक्ट प्लेयर शानदार प्रयोगआईपीएल में पहली बार प्रयोग में लाए जा रहे इंपैक्ट प्लेयर के कांसेप्ट को काफी बेहतर बताते हुए फ्लावर ने कहा कि यह एक शानदार प्रयोग है। बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट करने का यह खास मौका होगा। यह आईपीएल को और भी रोमांचक बनाएगा।टी-20 फॉर्मेट का मजा ले रहे फ्लावरकाउंटी टीम एसेक्स की ओर से टी-20 मैच खेल चुके फ्लावर ने कहा कि तब से लेकर अब तक खेल काफी बदल चुका है। आज क्रिकेट पावर गेम बन चुका है। वह अब मैदान के बाहर भी इस खेल को काफी एंज्वॉय कर रहे हैं।पिच के बारे में अभी कोई कमेंट नहींदिल्ली कैपिटल से अपने पहले मैच को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि इकाना की जिस 4 नंबर पिच पर मैच होना है, अभी वह मैंने देखी नहीं है। जिसके चलते अभी उसपर कोई कमेंट करना सही नहीं होगा। हमें अपने खिलाडिय़ों पर पूरा भरोसा है। पिच जैसी भी हो हमारे खिलाड़ी अपना सौ प्रतिशत देने को तैयार हैं।

मोहसिन को लेकर चिंतित नहीं फ्लावरलखनऊ टीम के फास्ट बॉलर मोहसिन खान इंजरी को लेकर एलएसजी के कोच चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोहसिन काफी प्रतिभावन खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन उन्होंने अपनी बॉलिंग से सभी को काफी प्रभावित किया था। इस बार उनके शोल्डर में कुछ दिक्कत है, पर उनकी जगह भरने के लिए हमारे पास कई बॉलर हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।आईपीएल के रंग में सराबोर होकर चली मेट्रो
एक अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स का समर्थन करने एवं हौसला बढ़ाने के लिए लखनऊ मेट्रो ने कई इंतजाम किए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के प्लेयर्स करन शर्मा, मोहसिन खान एवं युधवीर सिंह ने गुरुवार को सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से एलएसजी थीम पर सजाई गई पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। लखनऊ मेट्रो ने कुल तीन ट्रेनों को आईपीएल थीम पर सजाया है। लखनऊ मेट्रो की सजी सभी ट्रेनें पूरे आईपीएल के दौरान शहर के बीचों-बीच बने मेट्रो ट्रैक पर दौड़ कर लखनऊ में होने जा रहे आईपीएल का खुमार बढ़ाएंगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने कहाकि लखनऊ की दोनों शान एलएसजी एवं मेट्रो का आज समन्वय हुआ है। लखनऊ मेट्रो ने सभी 5 डे-नाइट मैचों के लिए मेट्रो ट्रेन सेवाएं 12.30 बजे (मध्यरात्रि) तक चलाने का फैसला लिया है।

Posted By: Inextlive