फाइलेरिया अभियान की हकीकत जानने के लिए भारत सरकार में वेक्टर बोर्न डिजीज की संयुक्त निदेशक डॉ छवि पंत ने शुक्रवार को लखनऊ का दौरा किया। उन्होंने लोगों से मिलकर अभियान के बारे में जानकारी की और उनको फाइलेरिया से बचाव के बारे में बताया। फाइलेरिया का मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एमडीए राउंड 7 दिसंबर तक चलेगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। डॉक्टर छवि ने शुक्रवार को ऐशबाग के सुदर्शनपुरी और तकिया इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को फाइलेरिया रोग से होने वाली परेशानी के बारे में भी बताया। दवा खाने वालों से एडवर्स एफेक्ट समेत कई पहलुओं पर बात की। सुदर्शनपुरी क्षेत्र की 36 वर्षीय मिनाखी और 28 वर्षीय सुमन ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने दवा खिला रहे हैं। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर्स से अभियान के दौरान आ रही चुनौतियों पर भी बात की। साथ जनपद का आंकड़ा और फाइलेरिया का लक्ष्य भी जाना।

लोग होंगे ज्यादा जागरूक
इस दौरान उन्होंने सीफार संस्था के सहयोग से हुए नुक्कड़ नाटक की तारीफ करते हुए कहा कि यदि नुक्कड़ नाटक समेत अन्य माध्यमों से हम जनता के बीच सार्थक संदेश देने में सफल हो जाएं तो यह बीमारी सिर्फ जागरूकता से काफी कम की जा सकती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ। केपी त्रिपाठी, सीएचसी ऐशबाग की चिकित्साधीक्षिक डॉ। मंजु चौरसिया, डब्ल्यूएचओ, सीफार के अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive