मंडलायुक्त ने पूछा कि बच्चों को पौष्टिक आहार में क्या-क्या खाद्य पदार्थ दिया जा रहा है। संबंधित अधिकारी ने बताया कि चार्ट के अनुसार सभी पौष्टिक आहार निर्धारित मात्रा में दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मौके पर सात कुपोषित बच्चे एडमिट मिले और सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिला।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशब जैकब ने बलरामपुर चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया और कुपोषित बच्चों के अभिभावकों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कुपोषित बच्चों को दिये जाने वाले पौष्टिक आहार चार्ट को भी देखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डाइट चार्ट में पौष्टिक आहार प्राथमिकता और गुणवत्ता पूर्ण रूप से दिए जाएं। कुपोषित बच्चों के अभिभावकों से संवाद करते हुए उनसे पूछा कि कोई समस्या तो नहीं है। जिस पर उन्हें जवाब दिया गया कि यहां पर घर जैसा माहौल है। खाद्य पदार्थों की जानकारी ली
मंडलायुक्त ने पूछा कि बच्चों को पौष्टिक आहार में क्या-क्या खाद्य पदार्थ दिया जा रहा है। संबंधित अधिकारी ने बताया कि चार्ट के अनुसार सभी पौष्टिक आहार निर्धारित मात्रा में दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मौके पर सात कुपोषित बच्चे एडमिट मिले और सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिला। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि बच्चों के डिस्चार्ज के समय संबंधित बच्चों की मां-अभिभावक को जागरूक करते हुए बताएं कि कौन-कौन से पौष्टिक आहार बच्चे को देने हैं। इसका एक चार्ट बनाकर बच्चे के अभिभावक को दिया जाए और फॉलोअप किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिए कि गांव में कैंप लगाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाए और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए।शहर में लगे सभी सीसीटीवी होंगे कमांड सेंटर से कनेक्टमंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में सिटी को सेफ बनाये जाने से जुड़े बिंदुओं को लेकर बैठक की गई। जिसमें मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि शहर में विभागों, प्रतिष्ठानों, मैरिज लॉन, पेट्रोल पंप एवं सार्वजनिक स्थलों पर जहां कहीं भी सीसीटीवी लगे हैैं, उन्हें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाए, ताकि आपराधिक मामलों में अंकुश लगाया जा सके। मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, उपायुक्त वाणिज्य कर, जिला पूर्ति अधिकारी, एलडीए, आवास विकास परिषद् आदि विभागों को भी इस सेफ सिटी संबंधी कार्यक्रम में जोड़ा जाए। उक्त कार्य हेतु अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Posted By: Inextlive