- पाटलिपुत्र और कृषक समेत कई ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रॉ कोच

- दिवाली और दूज समेत अन्य पर्वो के समापन के बाद वापसी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन मंगलवार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसमें दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली 17 नवम्बर को रवाना की जाएगी

LUCKNOW:

त्योहार बाद यात्रियों की भीड़ को राहत देते हुए रेल प्रशासन ने पाटलिपुत्र और कृषक समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। इससे अधिक से अधिक यात्रियों के वेटिंग टिकट कन्फर्म होंगे और यात्रियों को राहत मिलेगी।

यह ट्रेनें शामिल

- ट्रेन 02530 लखनऊ जं.पाटिलपुत्र एक्सप्रेस में 17 एवं 18 को लखनऊ जं। एसी चेयरकार का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

- ट्रेन 05008 कृषक एक्सप्रेस में 17 नवम्बर को लखनऊ जं। से स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

- ट्रेन 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस में 17 एवं 24 नवम्बर को गोरखपुर से जनरल के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।

- ट्रेन 05101 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस में 17 नवम्बर को छपरा से जनरल के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।

- ट्रेन 09021 बान्द्रा टर्मिनस.लखनऊ एक्सप्रेस में 21 एवं 28 नवम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगेगा

दिल्ली जंक्शन-दरभंगा पूजा स्पेशल

04498 दिल्ली जंक्शन.दरभंगा स्पेशल 17 नवम्बर को दिल्ली से रात 08:30 बजे प्रस्थान करेगी अगले दिन शाम 06:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04497 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 18 नवम्बर को दरभंगा से रात 09:15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 06:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, पनीहावा, नरकटियागंज, रक्सौल, और सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल

04014 दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल 17 नवम्बर को दिल्ली से रात 10:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी तथा खगडि़या से छूटकर सहरसा शाम 07:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04013 सहरसा से रात 10:15 बजे प्रस्थान कर इन्ही स्टेशनों से होते हुए दिल्ली शाम 07:20 बजे पहुंचेगी।

आज निरस्त रहेगी अमरनाथ एक्सप्रेस

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते जम्मूतवी-भागलपुर ट्रेन मंगलवार निरस्त रहेगी। उधर, अमृतसर से 18 नवम्बर जाने वाली ट्रेन 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष ट्रेन भी निरस्त रहेगी।

Posted By: Inextlive