केजीएमयू में देश का पहला क्लीनिकल ट्रायल सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएमआर से मंजूरी मिल गई है। ऐसे में मरीजों को इलाज में और मदद मिलेगी। अधिकारियों की माने तो संस्थान के क्वालिटी रिसर्च ने यह तमगा दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

लखनऊ (ब्यूरो)। किसी भी दवा को बाजार में उतारने से पहले कई चरणों में इसका ट्रायल किया जाता है। दवा कंपनियां अस्पतालों से ट्रायल के लिए संपर्क करती हैं। उसी के तरह केजीएमयू में सेंट्रल इंडिया का पहला क्लीनिकल ट्रायल सेंटर खोला जाएगा। वीसी डॉ। बिपिन पुरी ने बताया कि आईसीएमआर से सेंटर खोलने को मंजूरी मिल गई है।


चार चरणों में ट्रायल
प्रो पुरी ने बताया कि कोई भी दवा या वैक्सीन को मार्केट में उतारने से पहले उसका चार चरणों में ट्रायल किया जाता है। जिसमें फेज-3 और फेज-4 का क्लीनिकल ट्रायल सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। यह ट्रायल मरीजों पर किया जाता है। संस्थान में मरीजों को वल्र्ड क्लास सुविधाएं दी जाती हैं, इसी कारण इस सेंटर को खोलने की अनुमति मिली है।


क्वालिटी रिसर्च वर्क का योगदान
वीसी डॉ पुरी ने बताया कि बीते दिनों आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव संस्थान के रिसर्च प्रोग्राम में आये थे। उस समय सेंटर खोले जाने की सभी प्रक्रिया पूरी हो गई थीं। उन्हें संस्थान द्वारा किये जा रहे क्वालिटी रिसर्च वर्क के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि प्रदेश में केजीएमयू के सर्वाधिक वल्र्ड क्लास पब्लिश रिसर्च पेपर की संख्या 177 है। जबकि पीजीआई में यह महज 77 थी। प्रदेश में सर्वाधिक क्वालिटी रिसर्च करना हमारी बड़ी उपलब्धि है। इसी क्वालिटी रिसर्च से प्रभावित होकर हमको क्लीनिकल ट्रायल सेंटर खोलने की अनुमति मिली है।

कंपनी देती है फंड
इंटरनेशनल व नेशनल लेवल की फार्मा कंपनियां नई दवा और वैक्सीन को लेकर रिसर्च का काम करती हैं। जिसके लिए वे दवा के साथ फंड भी उपलब्ध कराती हैं। केजीएमयू में सेंटर खुलने से इन कंपनियों से फंड की भी उपलब्धता होगी, इससे दवा व वैक्सीन का ट्रायल आसानी से होगा। जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा। केजीएमयू इन कंपनियों को क्लीनिकल ट्रायल के लिए बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा।
संस्थान में क्लीनिकल ट्रायल सेंटर खोलने की मंजूरी आईसीएमआर से मिल चुकी है। जिससे नई दवा और वैक्सीन के लिए लास्ट फेज का ट्रायल किया जा सकेगा।
डॉ बिपिन पुरी, वीसी केजीएमयू

Posted By: Inextlive