- महाराजा बिजली पासी कॉलेज, शिया पीजी कॉलेज और क्रिश्चियन कॉलेज हैं शामिल

LUCKNOW: स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए गुरुवार को तीन कालेजों ने मेरिट सूची जारी कर दी। इनमें महाराजा बिजली पासी राजकीय पीजी कालेज आशियाना, शिया पीजी कालेज खदरा और क्रिश्चियन डिग्री कालेज शामिल हैं। शिया कालेज ने कटआफ भी तय कर दिया है। यहां बीकाम ग‌र्ल्स रेगुलर की कटआफ में 95.6 से लेकर 71.5 फीसद तक को मौका दिया गया है।

काउंसिलिंग तीन और चार को

महाराजा बिजली पासी राजकीय पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो। सुमन गुप्ता ने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट के मुताबिक बीए में 60, बीएससी बॉयो व मैथ्स में 15-15 और बीकॉम में 30 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अर्ह पाए गए हैं। इन सभी की काउंसि¨लग तीन और चार सितंबर को होगी। अभ्यर्थियों को हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट, उसकी फोटो कापी सहित सभी जरूरी अभिलेख लेकर पहुंचना होगा। विस्तृत जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www। mbpgpgc.in पर अपलोड कर दी गई है।

कॉलेज क्रिश्चियन

बीए की काउंसिलिंग तीन सितंबर से

यहां बीकाम और बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। बीकाम में 240 सीटों के सापेक्ष करीब 660 और बीए में 460 सीटों पर 663 अभ्यर्थियों के नाम मेरिट में शामिल हैं। एडमिशन कोआर्डिनेटर प्रो। प्रोनोती सिंह ने बताया कि बीए में प्रवेश के लिए काउंसि¨लग तीन सितंबर और बीकाम की छह व सात सितंबर को होगी।

कॉलेज शिया पीजी कॉलेज

फीस 10 सितंबर तक जमा करनी होगी

बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी कालेज के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in या वेबसाइट www.shiacollege.org पर कटऑफ देख सकते हैं। प्रवेश समिति के निदेशक डा। मिर्जा मोहम्मद अबु तैय्यब ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश शुल्क एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन 10 सितंबर तक जमा करना होगा। काउंसि¨लग की प्रक्रिया लखनऊ विश्वविद्यालय से निर्देश आने के बाद जारी होगी। तब तक अभ्यर्थी शुल्क जमा कर अपनी सीट लॉक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की समस्याएं दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7080372122, 9682815122, 8090578428 जारी किया गया है।

ये है कटआफ

बीएससी ब्वाजय : 92.2 से 57.9 फीसद तक।

बीए ग‌र्ल्स : 92.7 से 61.0 फीसद तक

बीएससी गणित वर्ग : 94.2 से 74.3 फीसद तक

बीएससी गणित वर्ग ग‌र्ल्स : 94.0 से 55.5 फीसद तक

बीएससी कम्प्यूटर साइंस : 71.7 से 48.1 फीसद तक

बीकाम ब्वायज रेगुलर : 90.9 से 71.5 फीसद तक

बीकाम ग‌र्ल्स रेगुलर : 95.6 से 74.8 फीसद तक

बीकाम ब्वायज सेल्फ फाइनेंस : 66.6 से 57.1 फीसद तक

बीकाम ग‌र्ल्स सेल्फ फाइनेंस : 72.3 से 65.8 फीसद तक

कॉलेज केकेसी

पांच सितंबर तक आवेदन

श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय (केकेसी) ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आनलाइन-आफलाइन आवेदन के की तिथि फिर बढ़ा दी है। अब पांच सितंबर तक मौका दिया गया है। प्राचार्या डा। मीता साह ने बताया कि मेरिट छह सितंबर को जारी की जाएगी। कालेज में स्नातक व परास्नातक की 4,030 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे।

Posted By: Inextlive