- टैक्स बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई

LUCKNOW नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जोन 6 के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध वसूली अभियान गुरुवार को चलाया गया। अभियान के अंतर्गत कन्हैया माधौपुर द्वितीय में इनाम मार्केट की 19 दुकानों पर बकाया 20 लाख 48 हजार 686 रुपए, नासिर मार्केट की आठ दुकानों पर बकाया 8 लाख 4 हजार 307 रुपये, गोमती साहू मार्केट की सात दुकानों पर बकाया 6 लाख 71 हजार 668 रुपए तथा खुशीराम हार्ड की 2 दुकानों पर बकाया 3 लाख 37 हजार 595 होने पर तथा मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर दुकानों को सील कर दिया गया। निगम प्रशासन की ओर से कुल मिलाकर 36 दुकानों को सील किया गया। अभियान में कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव, संतोष कुमार राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

-----------------------------------

हेडिंग - बकाएदारों के खाते किए गए सील

- अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर लिया गया एक्शन

LUCKNOW(29 Oct)

अपर नगर आयुक्त डॉ। अर्चना द्विवेदी के निर्देश पर प्रचार विभाग के बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान में प्रचार विभाग के कर अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, निरीक्षक मदन शुक्ला एवं पंकज अवस्थी द्वारा कार्रवाई करते हुए में। सिग्मा ट्रेड विंग्स पर 1 करोड़ 74 लाख 40 हजार 438 रु। बकाया होने पर एचडीएफसी बैंक, हजरतगंज तथा मे। ओरिजिंस एडवरटाइजिंग पर 58 लाख 29 हजार 731 रु। बकाया होने पर करूर वैश्य बैंक, पत्रकारपुरम गोमती नगर में एवं मे। क्रिएटिव एडवरटाइजिंग पर 3 लाख 51 हजार 056 रु। बाकी होने पर बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगंज खाते को सीज किया गया। वहीं लोहिया पथ से मे। सिग्मा ट्रेड विंग्स बस शेल्टर्स व मे। इंवाइस मीडिया के यूनीपोल से विज्ञापन हटाया गया।

Posted By: Inextlive