विद्यार्थी परिषद के लखनऊ यूनिवर्सिटी इकाई मंत्री अक्षय प्रताप सिंह के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया। परिषद ने परीक्षा नियंत्रक को समस्या का सामधान करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। साथ ही ऐलान किया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर छात्रहित में संगठन आंदोलन छेडऩे के लिए विवश होगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी की विषम सेमेस्टर परीक्षा में परिणाम में लगातार गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं। हाल ही में बीएससी पांचवें सेमेस्टर के जारी परिणाम पर छात्रों ने असंतोष व्यक्त किया था। अब बीए प्रथम सेमेस्टर के घोषित परीक्षा परिणाम में अनियमितताएं सामने आई हैं। इसको लेकर छात्र-छात्राओं में रोष है। विद्यार्थी परिषद ने इसको लेकर प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन कर परीक्षा परिणाम की गलतियों को जल्द सुधारने की मांग की है। करीब तीन महीने पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने बीए प्रथम सेमेस्टर एनईपी की परीक्षा नई शिक्षा नीति के तहत तय पाठ्यक्रम के अनुसार कराई थी। काफी समय से विद्यार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार करते रहे। करीब दो दिन पहले परीक्षा विभाग ने इसका परिणाम जारी कर दिया। लेकिन कोई भी नोटिस वेबसाइट पर नहीं दी। विद्यार्थियों ने अपना परिणाम देखा तो दंग रह गए। सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अंकतालिका में आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित दिखाया गया है। छात्रों ने बताया कि सभी विषयों की परीक्षाओं के साथ-साथ आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा भी दी थी। इसके 25 अंक तय हैं। फिर भी अनुपस्थित लिखकर गया है।को-करिकुलर विषय को भी बदला


छात्र-छात्राओं के मुताबिक, किसी ने को-करिकुलर एनईपी में योगा तो, किसी छात्र ने दूसरा विषय लिया है, लेकिन अंकतालिका पर उसकी जगह लीडरशिप एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट दिख रहा है। एक छात्र ने बताया कि एआईएच प्रथम और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम प्रश्न पत्र में भी अनुपस्थित कर दिया है। जबकि निर्धारित समय के अंतराल पर अपना एसाइनमेंट और प्रजेंटेशन जमा किया था। एक अन्य छात्र के मुताबिक, को-करिकुलर एनईपी में क्रिकेट का पेपर दिया था। उसकी जगह लीडरशिप एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट आ गया है।परीक्षा नियंत्रक को दिया तीन दिन का समयविद्यार्थी परिषद के लखनऊ यूनिवर्सिटी इकाई मंत्री अक्षय प्रताप सिंह के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया। परिषद ने परीक्षा नियंत्रक को समस्या का सामधान करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। साथ ही ऐलान किया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर छात्रहित में संगठन आंदोलन छेडऩे के लिए विवश होगा। ज्ञापन देने वालों में यश शुक्ला, नैमिष राठौर, हर्ष, शिवांक, मन मोहन शुक्ला, आलोक मिश्र, राहुल मिश्रा भी शामिल रहे।अन्य कालेजों के छात्र भी परेशान

एलयू के साथ कई अन्य कालेज में भी छात्रों के परिणाम में अनुपस्थित दिख रहा है। सरदार भगत ङ्क्षसह कालेज आफ हायर एजुकेशन के 53 स्टूडेंट्स के परिणाम में अनुपस्थित लिखा है। किसी का ङ्क्षहदी, समाजशास्त्र तो किसी का इतिहास विषय है। कालेज के कुलसचिव उदय भान का कहना है कि सभी स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी हैं।

Posted By: Inextlive