LUCKNOW: चंद्रलोक कॉलोनी अलीगंज स्थित सरकारी राशन की दुकान पर राशन वितरण की अनियमितता की शिकायत पर मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ। नीरज बोरा औचक निरीक्षण करने पहुंचे। एक स्थानीय व्यक्ति ने विधायक डॉ। नीरज बोरा को बताया कि दुकान संचालक संजय मिश्रा ने करीब दो साल से उनका राशन कार्ड अपने पास रख रखा है और राशन भी नहीं दे रहे हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष कुमार सिंह को मामले की जांच के आदेश दिये। साथ ही जांच में दोषी मिलने पर दुकान निरस्त करने का आदेश दिया। औचक निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ। नीरज बोरा ने वितरित किये जा रहे गेहूं और चावल की गुणवत्ता, तौल की बारीकियों को समझा। इस दौरान उन्होंने कई राशन कार्ड धारकों को खुद राशन वितरित किया। इस दौरान पार्षद पृथ्वी गुप्ता, सुदर्शन कटियार, सौरभ जायसवाल, अजय यादव, वीरेन्द्र तिवारी मौजूद रहे। विधायक ने कार्डधारकों से जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की अपील भी की।

Posted By: Inextlive