आखिरकार वैक्सीनेशन के मामले में लखनऊ ने अन्य शहरों को पीछे छोड़ते हुए पूरे प्रदेश में टॉप किया है। यहां पर रिकॉर्ड 68 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगी है जबकि 67 लाख से अधिक वैक्सीनेशन करने वाला प्रयागराज सेकंड नंबर पर और 59 लाख से अधिक वैक्सीनेशन करने वाला आजमगढ़ थर्ड प्लेस पर रहा है।

लखनऊ (ब्यूरो)। शासन के निर्देशानुसार राजधानी में वृहद कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के कई फेज का आयोजन किया गया। जिसके तहत जनपद में कुल 148 केंद्र जिनमें 12 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन हुआ। साथ ही 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 104 वर्क प्लेस सीबीसी सहित सात अन्य केंद्रों पर लगातार वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त जनपद में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिये स्कूलों में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाये जा रहे हैं।

इन अस्पतालों में हुआ वैक्सीनेशन
बलरामपुर चिकित्सालय
डॉ। एसपीएम चिकित्सालय
लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय
रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय
केजीएमयू
डॉ। आरएमएल चिकित्सालय
बीआरडी चिकित्सालय महानगर
राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ
100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज
झलकारी बाई चिकित्सालय
अवंती बाई चिकित्सालय

100 प्रतिशत वैक्सीनेशन
डीएम ने बताया कि कुल 68 लाख 39 हज़ार 443 लाभार्थियों को कोविड 19 के टीके लगाए जा चुके हैं। जनपद में लगभग 100 प्रतिशत से अधिक लोगों को प्रथम डोज़, 72 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज़ और 51 प्रतिशत (15 वर्ष से 18 वर्ष) के बच्चों को प्रथम डोज़ लगाई जा चुकी है।

पहले से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के संयुक्त प्रयास से ही राजधानी में वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ी और अब पूरे प्रदेश में लखनऊ वैक्सीनेशन के मामले में नंबर एक पर आ चुका है। डीएम का कहना है कि अब प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द जनपद में जल्द ही द्वितीय डोज़ का प्रतिशत भी सौ पहुंच जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के इस महाभियान में शामिल होकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करें। जो लोग वैक्सीनेशन कराने से अभी भी बचे हुए है, वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन कैंप में जाकर वैक्सीन लगवाएं। अब वैक्सीनेशन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सभी केंद्रों पर लाभार्थियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।


जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के संयुक्त प्रयास से ही वैक्सीनेशन के मामले में लखनऊ पूरे प्रदेश में टॉप पर है। अब प्रयास यही है कि जल्द ही सेकंड डोज का आंकड़ा भी शत प्रतिशत पहुंच जाए। इसके लिए लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगवाए जा रहे हैैं।
अभिषेक प्रकाश, डीएम

Posted By: Inextlive