-गुरुवार से खुल रहे सिनेमाघरों के लिये डीएम ने जारी की एसओपी

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: जिला प्रशासन ने सोमवार को गुरुवार से खुल रहे सिनेमाघरों के लिये एसओपी जारी कर दी है। इसके तहत मूवी देखने के दौरान हर दर्शक को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा संचालकों व दर्शकों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

50 परसेंट कैपेसिटी

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे सिनेमाघरों के लिये निर्देश दिया गया है कि सभी सिनेमाघर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करेंगे। इसके अलावा हैंड सेनेटाइजर व थर्मल स्कैनर भी रखना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि सभी सिनेमाघर 50 प्रतिशत कैपेसिटी से संचालित होंगे। यानी हर सीट के बगल वाली सीट खाली होगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। इसके अलावा सिनेमा हाल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने सभी स्टाफ की कोविड जांच कराकर प्रमाणपत्र जिला प्रशासन को मुहैया कराना होगा। सिनेमाघर में आने वाले सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। अगर किसी भी शख्स को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखेंगे तो फौरन इसकी सूचना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम को देना अनिवार्य होगा।

Posted By: Inextlive